Nitish Kumar Shapath Grahan LIVE: नीतीश कुमार ने रचा इतिहास, 10वीं बार ली CM की शपथ, नई सरकार में बने 26 मंत्री
Nitish Kumar Swearing-In Ceremony LIVE Updates: शपथ ग्रहण समारोह में बिहार भर से लगभग 2-3 लाख मतदाता मौजूद रहे. पहले नीतीश कुमार और फिर बाकी विधायकों और एमएलसी ने शपथ ली.
Advertisement
अजीत कुमार, पटनाLast Updated: 20 Nov 2025 12:22 PM
बैकग्राउंड
बिहार विधानसभा चुनाव (2025) में एनडीए की शानदार जीत के बाद गुरुवार (20 नवंबर) को पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इस समारोह में पीएम मोदी, अमित...More
बिहार विधानसभा चुनाव (2025) में एनडीए की शानदार जीत के बाद गुरुवार (20 नवंबर) को पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इस समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम शामिल हुए.शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी भव्य की गई थी. बिहार भर से लगभग 2-3 लाख मतदाता मौजूद रहे. गांधी मैदान में ठीक सुबह 11.30 बजे से शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू हो गया. इसके बाद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई. बीते बुधवार (18 नवंबर, 2025) को बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में बैठक हुई थी जिसमें नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया था. इसके बाद नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंपा था और सरकार बनाने का दावा पेश किया था. नीतीश कुमार के साथ 26 अन्य नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.नीतीश कुमार को चुना गया जेडीयू विधायक दल का नेतानीतीश कुमार के इस्तीफे से पहले बुधवार को बैठकों का दौर चला. मुख्यमंत्री आवास में जेडीयू विधायक दल की बैठक हुई थी. इस बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नेता चुना गया था.बीजेपी से सम्राट चौधरी नेता… विजय कुमार सिन्हा उप नेतादूसरी ओर बुधवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई थी. इस बैठक में सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया था. वहीं विजय कुमार सिन्हा को उप नेता चुना गया था. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे थे सभी नवनिर्वाचित विधायक उपस्थित रहे थे.नई सरकार में कौन-कौन बना मंत्री?1. सम्राट चौधरी2. विजय सिन्हा3. विजयकुमार सिन्हा4. श्रवण कुमार5. मंगल पांडेय6. अशोक चौधरी7. लेसी सिंह8. मदन सहनी9. नितिन नबीन10. रामकृपाल यादव11. संतोष कुमार सुमन12. सुनील कुमार13. जमा खान14. दिलीप कुमार जयसवाल15. संजय सिंह टाइगर16. अरुण शंकर प्रसाद17. सुरेंद्र मेहता18. नारायण प्रसाद19. लखेंद्र कुमार20. श्रेयसी सिंह21. डॉक्टर प्रमोद कुमार22. रमा निषाद23. संजय कुमार24. संजय कुमार सिंह25. दीपक प्रकाश26. अशोक कुमार सुमनएनडीए के लिए कैसा रहा 2025 का चुनाव?बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को कुल 202 सीटें मिली हैं. बीजेपी ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की है. दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) 85 सीटों के साथ है. चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति (आर) का स्ट्राइक रेट भी बेहतर रहा. पार्टी ने 29 सीटों पर चुनाव लड़ा और 19 पर जीत दर्ज की, जो एनडीए में तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी और पूरे बिहार में चौथे नंबर की पार्टी रही. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार सीटों पर जीत मिली है.
Nitish Kumar Swearing-In Ceremony LIVE: गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह समाप्त
गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह समाप्त हो चुका है. करीब एक घंटे तक कार्यक्रम चला. नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. 26 नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली. 26 मे 23 विधायक हैं. बाकी दिलीप जायसवाल, संतोष सुमन एमएलसी हैं. उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को मंत्री बनाया गया है.
गांधी मैदान में विजय चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, दिलीप जायसवाल, अशोक चौधरी ने बिहार कैबिनेट में राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली.
Nitish Kumar Swearing-In Ceremony LIVE: लेशी सिंह, मदन सहनी सहित इन नेताओं ने ली शपथ
लेशी सिंह, मदन सहनी, नितिन नवीन, राम कृपाल यादव, संतोष कुमार सुमन, सुनील कुमार ने पटना के गांधी मैदान में बिहार कैबिनेट में राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली.
Nitish Kumar Swearing-In Ceremony LIVE: सम्राट चौधरी ने ली शपथ
सम्राट चौधरी ने गांधी मैदान में बिहार कैबिनेट में राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली. पिछली सरकार में वे उपमुख्यमंत्री थे. बीते बुधवार को उन्हें बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था.
Nitish Kumar Swearing-In Ceremony LIVE: अमित शाह मंच पर पहुंचे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना के गांधी मैदान स्थित मंच पर पहुंच गए हैं. कुछ ही देर में शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो जाएगा. अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार हो रहा है.
Nitish Kumar Swearing-In Ceremony LIVE: गांधी मैदान पहुंच गए नीतीश कुमार
नीतीश कुमार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गांधी मैदान पहुंच गए हैं. आज 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की वो शपथ लेंगे. कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचेंगे. वह हेलीकॉप्टर से गांधी मैदान में उतरेंगे.
Nitish Kumar Swearing-In Ceremony LIVE: नायब सिंह सैनी ने क्या कहा?
एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "...मैं बिहार की जनता का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई है. मैं सभी को बहुत बधाई देता हूं..."
Nitish Kumar Swearing-In Ceremony LIVE: अमित शाह से मिले नीतीश कुमार
नीतीश कुमार सीएम आवास से निकलने के बाद सीधे होटल मौर्या गए. यह होटल गांधी मैदान के पास में ही है. यहां जाकर नीतीश कुमार ने अमित शाह से मुलाकात की है. यहां से वो कुछ देर में गांधी मैदान के लिए रवाना होंगे.
Nitish Kumar Swearing-In Ceremony LIVE: सीएम आवास से निकले नीतीश कुमार
नीतीश कुमार शपथ ग्रहण के लिए अपने आवास से गांधी मैदान के लिए निकल गए हैं. कुछ ही देर में वे पहुंच जाएंगे. उनसे पहले कई राज्यों से आए सीएम और मंत्री मंच पर पहुंच गए हैं.
Nitish Kumar Swearing-In Ceremony LIVE: योगी आदित्यनाथ पटना पहुंचे
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पटना पहुंच गए हैं. धीरे-धीरे पटना के गांधी मैदान में वीवीआईपी नेता पहुंचने लगे हैं. मंच पर नितिन नवीन समेत कई नेता मौजूद हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा है. छठ के गीत बज रहे हैं.
Nitish Kumar Swearing-In Ceremony LIVE: सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
राजधानी पटना हाई अलर्ट पर है. गांधी मैदान के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. ड्रोन कैमरों से पूरे गांधी मैदान की निगरानी हो रही है. एसपीजी समेत अन्य सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड में हैं ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत न हो.
Nitish Kumar Swearing-In Ceremony LIVE: बीजेपी से कौन-कौन बन रहा मंत्री?
एनडीए की नई सरकार में आज बीजेपी से 14 मंत्री शपथ लेंगे. पुराने चेहरों में केवल मंगल पांडेय और नितिन नवीन मंत्री बनेंगे. सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा का नाम पहले से तय है. इसके अलावा सभी नए चेहरे हैं. बीजेपी दो महिला चेहरों को मंत्री बना रही है. आज श्रेयसी सिंह और रमा निषाद मंत्री पद की शपथ लेंगी. संजय टाइगर भी मंत्री बनेंगे. रामकृपाल यादव मंत्री बनेंगे. कुछ और नाम इसमें जुड़ सकते हैं.
Nitish Kumar Swearing-In Ceremony LIVE: रामकृपाल यादव और श्रेयसी का मंत्री बनना तय
एक तरफ जहां नीतीश कुमार आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे तो दूसरी ओर कई नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. इस बीच दो नामों की चर्चा शुरू हो गई है जिनका एनडीए सरकार में मंत्री बनना तय माना जा रहा है. दानापुर से बीजेपी के विधायक रामकृपाल यादव और जमुई से विधायक श्रेयसी सिंह मंत्री बनेंगी.
Nitish Kumar Swearing-In Ceremony LIVE: JDU की ओर से शेयर की गई शपथ ग्रहण की पुरानी तस्वीर
नीतीश कुमार आज 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बीच जेडीयू के एक्स हैंडल से नीतीश कुमार की पुरानी तस्वीर शेयर की गई है जिसमें वे शपथ लेते दिख रहे हैं. लिखा गया है, "मैं, नीतीश कुमार, ईश्वर की शपथ लेता हूं… यह वाक्य करोड़ों बिहारवासियों के अटूट विश्वास और आत्मविश्वास का प्रतीक है. आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से एक बार फिर यह स्वर गूंजेगा और बिहार विकास की एक नई यात्रा पर अग्रसर होगा. इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण अवसर पर समस्त बिहारवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं."
Nitish Kumar Swearing-In Ceremony LIVE: कुछ देर में पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. चुनाव के वक्त में उन्होंने बिहार में धुआंधार प्रचार किया था. सीएम योगी सुबह करीब 9:55 में पटना पहुंचेंगे. 8:55 के आसपास वे लखनऊ से चलेंगे.
Nitish Kumar Swearing-In Ceremony LIVE: एयरपोर्ट पर वीवीआईपी मूवमेंट बढ़ी
शपथ ग्रहण को लेकर पटना एयरपोर्ट पर वीवीआईपी आवाजाही तेज हो गई है. बीते बुधवार की रात से चार्टर्ड विमानों की लैंडिंग शुरू है. देर रात तक चार चार्टर्ड प्लेन की लैंडिंग पटना में हुई है. गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा पहुंचे. यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और अलग-अलग विमानों से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं मंत्री एकनाथ शिंदे पटना पहुंचे. सुबह से दोपहर तक एयरपोर्ट पर हलचल रहेगी.
Nitish Kumar Swearing-In Ceremony LIVE: 'जनता ने एनडीए को दिया प्यार'
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "बिहार की जनता ने एनडीए को बहुत प्यार दिया है, इसीलिए सरकार बन गई है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को आशीर्वाद दिया है. पूरे देश में उत्साह देखने को मिल रहा है."
Nitish Kumar Swearing-In Ceremony LIVE: इन सारे गेट नंबर से लोग गांधी मैदान में कर सकेंगे एंट्री
गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में आम जनता का प्रवेश गेट नंबर 07 (उद्योग भवन के सामने), 08 (गांधी मैदान थाना के आगे मैदान के दक्षिण-पूरब कोने के पास नेताजी सुभाष चंद्र पार्क के सामने), 09 (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सामने) एवं 10 (एक्जीबिशन रोड-रामगुलाम चौक के सामने) से होगा. मीडिया का प्रवेश गेट नंबर 11 से होगा.
Nitish Kumar Swearing-In Ceremony LIVE: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे नायडू और नारा लोकेश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और आईटी मंत्री नारा लोकेश 20 नवंबर को पटना में बिहार की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. दोनों नेताओं को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. नायडू और लोकेश सुबह आठ बजे विजयवाड़ा से पटना के लिए रवाना होंगे.
Nitish Kumar Swearing-In Ceremony LIVE: प्रशांत किशोर का मौन उपवास
विधानसभा चुनाव में शून्य पर आउट होने के बाद जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज मौन उपवास रखेंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने इस संबंध में एक्स हैंडल से लिखा है, "बिहारवासियों से अपील… जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर जी गांधी जी के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का एक और उदाहरण स्थापित करने जा रहे हैं. 20 नवंबर 2025 (गुरुवार) को वे गांधी आश्रम, भितिहरवा, पश्चिम चंपारण में मौन उपवास पर बैठेंगे.
समय: सुबह 09:00 बजे से
स्थान: गांधी आश्रम, भितिहरवा, पश्चिम चंपारण
उन्होंने कहा, "बिहार के सभी साथियों से आग्रह है कि वे इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें और अपनी उपस्थिति से जन सुराज के इस आंदोलन को और सशक्त करें"
Nitish Kumar Swearing-In Ceremony LIVE: अमित शाह और जेपी नड्डा पहुंचे पटना
शपथ ग्रहण के लिए गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा बीते बुधवार की रात पटना पहुंच गए. अमित शाह ऑफिस के एक्स हैंडल से पोस्ट कर लिखा गया है, "केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी बिहार में प्रचंड बहुमत से फिर से निर्वाचित NDA सरकार के कल आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पटना पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, भाजपा विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी, उप नेता विजय कुमार सिन्हा व अन्य नेताओं, कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया."
Nitish Kumar Swearing-In Ceremony LIVE: हेलीकॉप्टर से उतरेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. उनकी एंट्री ग्रैंड होने वाली है. वह पटना एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से गांधी मैदान नहीं बल्कि सीधे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. गांधी मैदान में ही हेलीपैड बनाया गया है.