Nitish Kumar Pragati Yatra: प्रगति यात्रा के दौरान शुक्रवार को अरवल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने 144 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन योजनाओं पर 11065.77 लाख रुपये खर्च होंगे. इस दौरान सीएम ने जीविका समूह को पांच करोड़ 70 लाख का प्रतीकात्मक चेक दिया और विभिन्न योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों ने अरवल जिले में विकास का काफी काम कराया है. फिर भी जो कुछ छूट गया है या कमी रह गई है, उसे पूरा किया जाएगा.

अरवल में लोगों के लिए की गईं घोषणाएं
 
अरवल जिले में सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों से मुलाकात करते हुए कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. मुख्यमंत्री ने जीविका समूह को 5.7 करोड़ रुपये का प्रतीकात्मक चेक दिया. उन्होंने अरवल के बेलखरा मैदान में जीविका दीदी समेत विभिन्न सरकारी विभागों के जरिए लगाए गए 17 स्टॉलों का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने खिलाड़ियों से भी मुलाकात की और अधिकारियों से कहा कि अच्छे स्टेडियम का निर्माण किया जाए, ताकि बच्चे अच्छे से खेल सकें. 

सीएम ने अरवल में आलान किया कि बस स्टैंड से जनकपुर धाम, एसपी आवास होते हुए बैदराबाद पथ का निर्माण किया जाएगा. इस सड़क के निर्माण से अरवल बाजार में जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी. माली से एकरौजा भाया तुर्कतेलपा पथ का निर्माण किया जाएगा. यह पथ जर्जर स्थिति में है. इसके निर्माण से अरवल से गया एवं औरंगाबाद की दूरी काफी कम हो जाएगी.

वहीं कुर्था प्रखंड अन्तर्गत सिनाने वीयर एवं सिनाने नहर का पुनर्स्थापन कार्य किया जाएगा. इससे किसानों को सिंचाई की अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध होगी. कुर्था प्रखंड अन्तर्गत मिर्जापुर से डकरा तक सड़क का निर्माण किया जाएगा. इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. अरवल में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा, इससे खेल का बढ़ावा मिलेगा.

अरवल जिला मुख्यालय में प्रेक्षागृह का निर्माण

इसके अलावा अरवल जिला मुख्यालय में प्रेक्षागृह का निर्माण किया जाएगा. इससे जिला स्तर पर प्रशासन द्वारा आयोजित किए जाने वाले विभिन्न बड़े कार्यक्रमों में सुविधा होगी. साथ ही स्थानीय सामाजिक कला संगठनों एवं कलाकारों को भी कला प्रदर्शन के लिए मंच मिल पाएगा. अरवल में कोरियम में औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जाएगा. इससे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा एवं लोगों को रोजगार मिलेगा. अरवल जिले में अरवल, करपी, एवं कुर्था कुल 03 प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Valentine Day: पटना में ट्रांसजेंडर्स ने सेलिब्रेट किया वैलेंटाइन डे, कहा- प्यार जीवन की सच्चाई है