Bihar Assembly Election 2025: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है. जैसे-जैसे वक्त नजदीक आता जा रहा है उस हिसाब से बयानबाजी भी तेज हो रही है. एक तरफ तेजस्वी यादव प्रदेश की नीतीश सरकार को खटारा गाड़ी बताने में लगे हैं तो दूसरी ओर जेडीयू भी पीछे नहीं है. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने लालू यादव की पार्टी पर करारा हमला किया है. उन्होंने अपना वीडियो बयान बीते बुधवार (09 अप्रैल, 2025) की रात एक्स पर पोस्ट किया है. 

'शटर गिर गया… अब तो अलीगढ़ का ताला लगेगा'

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "अमित शाह का ये कथन कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 का चुनाव लड़ा जाएगा, जीत होगी, यह जनता की मनोदशा के अनुरूप है, राजनीत के उन फरेबियों से जिन्होंने राजनीत का मकरजाल बनाकर बिहार को तंगो-तबाह किया. एनडीए में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में इनका राजनीति का शटर गिर गया. अब तो अलीगढ़ का ताला लगेगा. 2025 के चुनाव में राजनीत के ऐसे लोग जो जमीन लेकर नौकरी देते हैं ऐसे राजनीति के कुसंस्कारियों को जनता खदेड़ देगी." अब देखना होगा कि इस बयान पर आरजेडी की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा है?

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक टीवी कार्यक्रम में हाल ही में यह कहा है कि एनडीए अब तक के सबसे बड़े बहुमत के साथ बिहार में सरकार बनाएगा, इसमें कोई दो राय नहीं है. एनडीए में सीट शेयरिंग पर भी उन्होंने जवाब दिया है. कहा है कि प्रदेश में हमारी पार्टी और दल के साथी बैठकर इसके बारे में तय कर लेंगे. 

दूसरी ओर विपक्ष के नेता बार बार यह कह रहे हैं कि बीजेपी चुनाव जीतने के बाद बिहार में अपना मुख्यमंत्री बना लेगी. महाराष्ट्र वाला खेल बिहार में भी होगा. इसको लेकर भी सियासत तेज है. हालांकि इस मसले पर खुद अमित शाह ने सब कुछ साफ कर दिया है. इस सवाल पर कि क्या नीतीश कुमार चेहरा होंगे? इस पर उन्होंने यह कहा है कि नीतीश कुमार तो मुख्यमंत्री हैं ही. सवाल ही कहां है? अभी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही हम चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार में JDU नेता की हत्या, खगड़िया में विधायक पन्ना लाल के भांजे कौशल सिंह को मारी गोली