Weather Alert Today: बीते बुधवार (09 अप्रैल) को बिहार के कई जिलों में वज्रपात से 13 लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में आज भी आंधी-पानी की संभावना है. आज भी ठनका गिर सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आज किशनगंज और सुपौल में कुछ-कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा अररिया, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में भी अधिक वर्षा की संभावना है. 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा के चलने का पूर्वानुमान है. इन जिलों में वज्रपात से अलर्ट रहने की सलाह दी गई है.

राजधानी पटना, नालंदा, बेगूसराय, जहानाबाद, नवादा, अरवल, भोजपुरी, शेखपुरा,  भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, बांका और जमुई में भी हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इन जिलों में भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. बिहार में तेज गति से हवा, वर्षा और वज्रपात का सिलसिला अभी 13 अप्रैल तक चलेगा. इसलिए पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आम लोगों और किसानों को सचेत रहने के लिए कहा है.

आज सुबह-सुबह इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से आज (गुरुवार) सुबह 5:00 बजे कई और जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. मुंगेर, मोतिहारी, मधेपुरा, सहरसा, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज और छपरा में कुछ जगहों जगहों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. वज्रपात की भी संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पटना समेत इन इलाकों में हुई वर्षा

बुधवार को राजधानी पटना में झमाझम वर्षा हुई. उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के कई जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा हुई तो ठनका भी गिरा. सबसे अधिक शिवहर में 40.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं सुपौल में 40.4, पूर्वी चंपारण में 38.4, मधुबनी में 35.2, किशनगंज में 32.6, अररिया में 26, बेगूसराय में 24.6, सीतामढ़ी में 22.4, दरभंगा में 11.8, नवादा में 16.6 और नालंदा में 11.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है. इसके अलावा गया और जहानाबाद के कुछ जिलों में हल्की वर्षा हुई है.

वर्षा के चलते तापमान भी कम हुआ है. बुधवार को सबसे अधिक तापमान गया में 37.8 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी पटना में 1.02 डिग्री पारा गिरा. तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम अधिकतम तापमान सुपौल में 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

यह भी पढ़ें- PM मोदी से मिले बिहार के आदर्श आनंद तो 17 डिग्री में छूटने लगा पसीना, कहा- 'पैर छूना चाहता था, लेकिन…'