Bihar Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को जबरदस्त हंगामा हुआ. सूत्रों के मुताबिक, कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को इस्तीफा देने की धमकी दी. सीएम नीतीश कुमार ने कृषि मंत्री से उनके द्वारा हाल ही में दिए गए बयान को लेकर कहा कि इस तरह का बयान देना ठीक नहीं है. सीएम नीतीश कुमार के इतना कहते ही कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने पलट कर कहा कि क्या गलत है, ऐसा है तो मैं इस्तीफा दे देता हूं. रविवार को कैमूर में सुधाकर सिंह कह दिया था कि कृषि विभाग के लोग चोर हैं और वो उन 'चोरों के सरदार' हैं. हालांकि, एबीपी न्यूज़ से बातचीत में सुधाकर सिंह ने कहा कि उन्होंने इस्तीफे की धमकी नहीं दी और न ही कैबिनेट बैठक में इस बारे में उनकी मुख्यमंत्री से कोई बात हुई है.


वायरल हुआ था बयान का वीडियो


दरअसल, कृषि मंत्री सुधाकर सिंह कैमूर में रविवार को किसानों को मंच से संबोधित कर रहे थे. उनके इस बयान का वीडियो काफी वायरल हुआ. बाद में कृषि मंत्री से जब बयान को लेकर जब सवाल किया गया कि उन्होंने इस पर जवाब दिया कि उन्हें इस पर कुछ नहीं कहना है. ना ही बयान में कोई संशोधन करना है.






सुशील मोदी ने दी प्रतिक्रिया


मंत्री सुधाकर सिंह की कैबिनेट बैठक में धमकी पर बीजेपी के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि कार्तिक सिंह का मामला हो या सुधारकर सिंह का मामला हो, मुख्यमंत्री की हिम्मत नहीं है कि सुधाकर सिंह पर कार्रवाई कर सकें. उन्होंने कहा कि ये पहली बार हुआ है कि कैबिनेट में कोई मंत्री खुली चुनौती दे रहा है. ये देखना होगा कि ऐसे लोगों के खिलाफ मुख्यमंत्री क्या कार्रवाई करते हैं जो खुलेआम कह रहा हो कि मैं 'चोरों का सरदार' हूं.


बिहार कैबिनेट की बैठक में हुए ये फैसले


बिहार कैबिनेट की बैठक में रेप और पॉक्सो मामलों की विशेष अदालतों के लिए अपर जिला एवं सत्र जज के 54 पदों के सृजन की स्वीकृति दी. कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने प्रदेश के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को इन्टर्नशिप के दौरान मिलने वाली छात्रवृत्ति में वृद्धि को भी मंजूरी दे दी है. कैबिनेट की बैठक में कुल 19 एजेंडों पर फैसले लिए गए.


Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी की 'भविष्यवाणी', बिहार JDU में मचने वाली है भगदड़, तेजस्वी यादव संभालेंगे गद्दी


Gaya News: गया में सनकी दामाद ने ससुराल में मचाया कोहराम, पांच लोगों पर लोहे की रॉड से किया हमला, 2 की मौत