आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव (2025) से पहले एक से एक घोषणाएं कर रहे हैं. उनके बड़े-बड़े ऐलान पर बीजेपी नेता और यूपी के उपमुपख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने करारा जवाब दिया है. गुरुवार (23 अक्टूबर, 2025) को वे भोजपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. गौरा पंचायत के पहरपुर गांव स्थित उच्च विद्यालय मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

Continues below advertisement

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार की जनता से सिर्फ फर्जी वादा कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश का बजट आठ लाख करोड़ का है, अभी बिहार का बजट उतना नहीं है, लेकिन जितना वादा तेजस्वी यादव कर रहे है उतना भारत सरकार का बजट भी छोटा पड़ जाएगा. 

उन्होंने आगे कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से निकालने का काम किया है. एनडीए की सौ से अधिक बड़ी-बड़ी सभाएं हो गई हैं, लेकिन महागठबंधन की शुरुआत तक नहीं हुई है. चुनाव तो पहले ही हार चुके हैं. अब गुमराह करने का वादा कर रहे हैं."

Continues below advertisement

'बिहार की जनता इतनी नासमझ नहीं…'

केशव प्रसाद ने आगे कहा कि बिहार आज विकास के पथ पर आगे बढ़ चला है. बिहार की जनता इतनी नासमझ नहीं है कि लल्लू यादव के बेटे तेजस्वी यादव के हाथ में सौंप कर अपने बेटों का भविष्य खराब कर ले. तेजस्वी का भविष्य बिहार चलाने के लिए नहीं है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी बिहार में आए अधिकार यात्रा करके चले गए, अब कहां गायब हो गए पता नहीं चल रहा है. जैसे राहुल गांधी गायब हुए वैसे ही महागठबंधन को गायब कर देना है.

केशव प्रसाद मौर्य शाहपुर विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी राकेश रंजन के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे. इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी और अन्य नेता उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें- मुकेश सहनी को कितना जानते हैं? कॉस्मेटिक दुकान में सेल्समैन रहे, शाहरुख खान के लिए कर चुके काम