बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी और आरजेडी की उम्मीदवार शिवानी शुक्ला को गोली मारने की धमकी दी गई है. शिवानी शुक्ला लालगंज सीट से चुनाव लड़ रही हैं. एक अज्ञात व्यक्ति ने वैशाली पुलिस कंट्रोल रूम और स्थानीय करताहा थानाध्यक्ष के मोबाइल नंबर पर फोन कर शिवानी शुक्ला को गोली मारने की यह धमकी दी गई है.
मामला सामने आते ही पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. शिवानी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. करताहा थाना प्रभारी कुणाल कुमार आजाद ने अपनी तहरीर में बताया कि उनके सरकारी मोबाइल पर एक फोन आया. उन्होंने पूछा कि कौन बोल रहा है तो बताया गया कि आरजेडी प्रत्याशी शिवानी शुक्ला के पास पर्याप्त पैसा है और उनसे रंगदारी ली जानी है. अगर पैसा नहीं दिया गया तो जब शिवानी घटारो आएंगी तो उन्हें गोली मार दी जाएगी. इतना कहकर कॉल काट दिया गया.
हैदराबाद के लिए रवाना हुई पुलिस की एक टीम
उधर हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. मामला बीते बुधवार की रात का है. पुलिस की जांच में पता चला कि हैदराबाद से फोन आया था. उसका एक साथी धनुषी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने धनुषी गांव से एक आरोपित को पकड़ लिया. पुलिस की एक टीम वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर हैदराबाद के लिए रवाना हो गई है. शिवानी शुक्ला की सुरक्षा के लिए दो आर्म्स गार्ड की तैनाती की गई है.
एसडीपीओ ने क्या कहा?
इस पूरे मामले में लालगंज सदर-टू एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि एक नंबर से पुलिस कंट्रोल रूम और करतहा थाना की पुलिस को आरजेडी प्रत्याशी शिवानी शुक्ला के विरुद्ध धमकी दी गई थी. जिस नंबर से फोन किया गया था उस नंबर के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ चल रही है. आरजेडी प्रत्याशी शिवानी शुक्ला को अंगरक्षक मुहैया करा दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन के CM फेस होंगे तेजस्वी यादव, अशोक गहलोत ने किया ऐलान