बिहार विधानसभा चुनाव (2025) को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने गुरुवार (23 अक्टूबर, 2025) को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने ऐलान किया कि तेजस्वी यादव सीएम फेस होंगे जबकि मुकेश सहनी डिप्टी सीएम के चेहरे हैं. इस ऐलान के बाद यह तो साफ हो गया कि मुकेश सहनी जिस पद के लिए बार-बार दावा कर रहे थे उसके लिए सार्वजनिक रूप से ऐलान कर दिया गया. सवाल है कि आखिर कौन हैं मुकेश सहनी जिसके लिए तेजस्वी यादव और कांग्रेस समेत अन्य दलों ने डिप्टी सीएम वाली शर्त मान ली?
मुकेश सहनी को 'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से भी जाना जाता है. मूल रूप से दरभंगा जिले के सुपौल बाजार गांव के रहने वाले हैं. उनका जन्म 31 मार्च 1981 को हुआ है. 1999 में वे अपने एक दोस्त के साथ मुंबई चले गए थे. हालांकि बहुत ज्यादा दिन नहीं रहे और गांव लौट आए थे. गांव आने के बाद उन्हें मुंबई की याद आने लगी तो फिर वे वहीं चले गए. वहां जाकर कॉस्मेटिक स्टोर में सेल्समैन के रूप में काम किया.
…और बदलने लगी जिंदगी
हालांकि मुकेश सहनी ने कॉस्मेटिक स्टोर में ज्यादा दिन काम नहीं किया और फिर वे फिल्मों और टीवी शो के लिए सेट बनाने के व्यवसाय में घुस गए. धीरे-धीरे सफलता मिलती गई तो उन्होंने 'मुकेश सिनेवर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड' के नाम से कंपनी शुरू कर दी. इसके बाद धीरे-धीरे मुकेश सहनी की जिंदगी बदलने लगी फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
मुकेश सहनी ने नितिन देसाई और उमंग कुमार जैसे फिल्म निर्माताओं के साथ काम किया. उन्हें बड़ी सफलता तब मिली जब देसाई ने उन्हें शाहरुख खान की फिल्म 'देवदास' के सेट पर काम करने के लिए चुना. टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि सहनी ने टीवी शो 'बिग बॉस' और सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान के लिए सेट बनाने में योगदान दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश सहनी ने डिजाइनर संदीप खोसला के साथ भी अरबपति मुकेश अंबानी के लिए आयोजित एक शो के लिए भी काम कर चुके हैं.
जुलाई 2024 में हो थी पिता की हत्या
बीते कई वर्षों से अब मुकेश सहनी राजनीति में सक्रिय हैं. पिछले साल (2024) अप्रैल में कई हफ्तों की बातचीत के बाद वे महागठबंधन में शामिल हुए थे. पिछले ही साल जुलाई में उनके पिता जीतन सहनी की दरभंगा में हत्या कर दी गई थी जब वे घर में सोए थे. पुलिस ने उस वक्त दावा किया था कि ब्याज पर लिए गए पैसों के लेनदेन में यह घटना हुई है.
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन के CM फेस होंगे तेजस्वी यादव, अशोक गहलोत ने किया ऐलान