छपरा: बिहार के छपरा जिले की महिला भटककर बांग्लादेश पहुंच गई. डेढ़ महीने पहले लापता हुई थी, जिसे परिजन मृत समझ बैठे थे. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो से घर वालों को पता चला कि वह महिला जिंदा है. वीडियो देखने के बाद परिवार के लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं था. अब घर के लोग प्रशासनिक स्तर से महिला को वापस लाने की तैयारी में जुट गए हैं.


अब समझिए पूरा मामला


महिला की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के सिसवा खुर्द गांव की रहने वाली 35 वर्षीय गुड़िया देवी उर्फ सरल देवी के रूप में की गई है. वीडियो में वह अपना नाम भी बता रही है. इस मामले में घर वालों का कहना है कि महिला मानसिक रूप से पीड़ित थी. काफी समय से बीमार चल रही थी. 20 नवंबर से गायब थी. अचानक गायब होने के बाद उसका पता नहीं चला. इसके बाद दाउदपुर थाने में परिजनों ने आवेदन दिया.



वीडियो सामने आने के बाद महिला के बारे में चला पता


बताया जाता है कि बीते सोमवार (01 जनवरी) को सोशल मीडिया पर महिला का वायरल हो रहा वीडियो सामने आया तो दाउदपुर थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम और पंचायत के मुखिया अभिषेक कुमार महिला के घर पहुंचे. वीडियो दिखाकर पहचान कराई गई जिसके बाद घर वालों ने पुष्टि कर दी. वीडियो देखने के बाद घर वालों को पता चला कि महिला जिंदा है. परिजनों ने यह कहा कि महिला मानसिक रूप से बीमार है.


थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने परिजनों को सारण के जिलाधिकारी से मिलकर बात करने के लिए कहा है. थानाध्यक्ष ने बताया महिला का परिवार लगभग 35 वर्ष पहले से जलालपुर प्रखंड के बेलकुंडा गांव से दाउदपुर थाना क्षेत्र के सिसवा खुर्द गांव में बसा है. कपड़े की फेरी करते हैं. ये काम ये लोग वर्षों से कर रहे हैं. वहीं स्थानीय मुखिया अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि बांग्लादेश से महिला को लाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.


क्या कहते हैं जिलाधिकारी?


इस पूरे मामले में छपरा के जिलाधिकारी अमन समीर ने शुक्रवार (05 जनवरी) को बताया कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है. मैं छुट्टी पर था. आज ही आया हूं. जो भी मदद होगी वो की जाएगी.


यह भी पढ़ें- 'आज हम हिंदू हैं कल मुस्लिम हो जाएं...', CM नीतीश के मंत्री अशोक चौधरी बोले- धर्म अपनाने की चीज