पटना: बिहार में कल विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान होगा. एग्जिट पोल में इस बार लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की जीत के दावे किए गए हैं. इन दावों के बीच आज आरजेडी नेता और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. हालांकि तेजस्वी ने अपने बर्थडे और काउंटिंग के दिन के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश जारी किए हैं.


पटना में कई जगह लगे तेजस्वी के होर्टिंग औऱ बैनर


राज्य की राजधानी पटना में कई जगहों पर उनको बधाई देते हुए होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं. लेकिन तेजस्वी यादव के ऑफिस से आरजेडी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को ऐसा करने से मना किया गया है. लोगों से कहा गया है कि वे ऐसा कुछ भी न करें जिससे पब्लिक को किसी तरह की कोई परेशानी हो.


जानकारी मिली है कि तेजस्वी अपने परिवार के साथ घर पर ही बर्थ डे का केक काटेंगे. आरजेडी के समर्थकों से किसी भी तरह के तड़क भड़क और बड़े आयोजन न करने को कहा गया है. कल नतीजों वाले दिन क्या करें, क्या न करें? तेजस्वी यादव ने इसके लिए भी गाइडलाइन जारी कर दी हैं.


किसी के साथ अभद्र व्यवहार न करें- तेजस्वी


तेजस्वी ने कहा है उस दिन नतीजे चाहे जो रहें सब संयम से रहें. किसी के साथ अभद्र व्यवहार न करें. हर्ष फ़ायरिंग न करें. तेजस्वी ने अपने समर्थकों से विरोधियों के साथ भी सम्मानजनक व्यवहार करने को कहा है. आरजेडी ने नतीजे आने से पहले अपने पार्टी नेताओं को मीडिया से दूर रहने को कहा है.


तेजस्वी को डर है कि उनके समर्थक लालू राज की तरह न करने लगें. उन्होंने बड़ी मेहनत से अपनी अलग छवि बनाई है. थोड़ी सी चूक विपक्ष को जंगलराज रिटर्न्स कहने का मौक़ा दे सकती हैं.


यह भी पढ़ें-


Bihar Elections: कोरोना वायरस महामारी के बावजूद बिहार में 2015 से ज्यादा वोटिंग


पश्चिम बंगाल के BJP अध्यक्ष दिलीप घोष का विवादित बयान, कहा- 'ममता दीदी के लोग सुधरे नहीं तो भेजे जाएंगे श्मशान'