बिहार में नीतीश कुमार और बीजेपी मिलकर फिर से सरकार बनाने जा रही है. शाम पांच बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. कुल आठ मंत्री बनेंगे. इसमें दो डिप्टी सीएम होंगे. जो बीजेपी कोटे से होंगे. विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम बनेंगे. सम्राट चौधरी बिहार बीजेपी के अध्यक्ष हैं. जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन मंत्री बनेंगे. जेडीयू और बीजेपी के कोटे से तीन तीन मंत्री बनेंगे. इसमें जातिगत समीकरण का ख्याल रखा गया है.


सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, प्रेम कुमार, विजय कुमार चौधरी,विजेंद्र यादव, सुमित कुमार सिंह, श्रवण कुमार और संतोष कुमार सुमन मंत्री बनेंगे.


किस जाति से कितने मंत्री?


दो कुर्मी 
दो भूमिहार
एक राजपूत
एक यादव
एक दलित
एक अति पिछड़ा
एक कुशवाहा 


नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी और संतोष कुमार सुमन तीनों एमएलसी हैं और बाकी सभी विधायक हैं.


सम्राट चौधरी
विजय सिन्हा
प्रेम कुमार
विजय कुमार चौधरी
विजेंद्र यादव
सुमित कुमार सिंह
श्रवण कुमार
संतोष कुमार सुमन