Bihar Politics: बिहार में इस समय सिसासी हलचल मची हुई है. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) महागठबंधन (Mahagathbandhan) से निकलने का मन बना चुके हैं. प्रदेश में सियासी बैठकों का दौर चल पड़ा है. शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) की बैठक के बाद रविवार को सीएम नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी  जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) की रविवार सुबह 10 बजे मीटिंग बुलाई. 


जेडीयू की ये बैठक शुरू हो चुकी है. जेडीयू की ये बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर चल रही है. जनता दल यूनाइटेड की इस बैठक में उसके सभी विधायकों, विधान परिषद के सदस्यों के साथ-साथ लोक सभा और राज्यसभा के सांसदों के शामिल होने की खबर है. खबर ये भी आ रही है कि सीएम नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने का एलान कर दिया है. मुख्यमंत्री के राज भवन जाने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. सुरक्षा कर्मी मुख्यमंत्री आवास से राजभवन तक के लिए बैरिकेडिंग लग रहे हैं.


9वीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं नीतीश कुमार
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को एक बार फिर नई सरकार बना सकते हैं. सियासी गलियारों में ऐसा माना रहा है कि नीतीश कुमार नौवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. नई सरकार में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत छह से आठ मंत्री शपथ ले सकते हैं. रविवार शाम चार बजे शपथ ग्रहण हो सकता है. पटना के राज भवन में ये शपथ ग्रहण समारोह होगा. प्रदेश की नई सरकार में जेडीयू, बीजेपी और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा शामिल होगी. 


जीतन राम मांझी की पार्टी के पास चार विधायक हैं. गौरतलब है कि शनिवार को जीतन राम मांझी ने भी अपनी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की थी. इस बैठक के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की ओर से कहा गया था कि वो प्रधानमंत्री मोदी के फैसले के साथ हैं.