Bihar News: बक्सर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय को कांग्रेस पार्टी ने निलंबित कर दिया है. उन पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के कार्यक्रम में लापरवाही बरतने का आरोप है. बताया जाता है कि समन्वय नहीं बनाने के कारण उन्हें पार्टी से निलंबित किया गया है. रविवार को बक्सर में खरगे की सभा में भीड़ नहीं जुट पाई थी, जिसे लेकर सत्ताधारी पार्टी ने जनसभा पर तंज कसा था.
मनोज कुमार को जिला अध्यक्ष पद से हटाया गया
कांग्रेस पार्टी ने मनोज कुमार पांडे को जिला अध्यक्ष पद से हटाने का फैसला मल्लिकार्जुन खरगे के बक्सर दौरे के बाद लिया गया. पार्टी का कहना है कि खड़गे के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पांडेय ने ठीक से काम नहीं किया. आरोप है कि पांडेय ने कार्यकर्ताओं के बीच सही से समन्वय नहीं बनाया. इसी वजह से खड़गे की जनसभा में उम्मीद से कम लोग शामिल हुए.
गौरतलब है कि इस सभा में कम लोगों के शामिल होने से पार्टी के अंदर असंतोष था. इसी के चलते पांडेय पर यह कार्रवाई की गई है. पार्टी का कहना है कि खरगे के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समन्वय की कमी रही, जिसका नतीजा ये हुआ कि लोग इस रैली में नहीं पहुंच पाए और ज्यादातर कुर्सियां खाली रह गईं.
जेडीयू-बीजेपी के बीच गठबंधन को अवसरवादी
बता दें कि रविवार को बिहार के बक्सर आए कांग्रेस अध्यक्ष ने सत्तारूढ़ जेडीयू और बीजेपी के बीच गठबंधन को अवसरवादी बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ 'कुर्सी' के लिए पाला बदलते रहते हैं. पीएम मोदी और नीतीश कुमार का गठबंधन सिर्फ सत्ता के लिए है. उन्होंने ये भी कहा था कि केंद्र सरकार राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर दुश्मनों की तरह कार्रवाई करती है. ये लोग राहुल और प्रियंका को डरा रहे हैं, लेकिन वो लोग डरने वाले नहीं है.
ये भी पढ़ें: 'पीएम मोदी और NDA ऐसे लोग से शत्रुओं की तरह ही...', मल्लिकार्जुन खरगे के बयान का मांझी ने दिया जवाब