Bihar News: जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सोमवार को पटना में प्रेस वार्ता के दौरान एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने जातीय जनगणना, जमीन सर्वे समेत कई मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार पर भी सवाल खड़े किए. साथ ही कहा कि बिहार में पिछले कुछ सालों से जो राजनीति चल रही है उसमें विपक्ष की कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने बताया कि तीन मुद्दे हैं जिनपर रणनीति तय हुई वो साझा कर रहा हूं.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से कहूंगा कि केंद्र और राज्य में आपकी सरकार है. आपने आरक्षण सीमा बढ़ाने की मांग की उस पर क्या हुआ. केंद्र सरकार का क्या स्टैंड है. अगर कुछ नहीं किया तो पीएम मोदी को 24 अप्रैल को बिहार दौरे के दौरान इसपर जवाब देना चाहिए. दूसरा 94 लाख परिवार को दो लाख रुपए देने के बात कही उसकी स्थिति क्या है. प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश से तीसरा सवाल करते हुए पूछा कि आपने 39 लाख जो बेघर दलित-महादलित समाज के लोग थे उसके लिए 1 लाख 20 हजार जारी करने के लिए कहा था उसमें से कितना पैसा जारी किया.
सर्वे के नाम पर उगाही कब बंद करेंगे?
जनसुराज पार्टी नेता ने सीएम नीतीश पर आरोप लगाते हुए कहा कि दलित-महादलित के नाम पर ठगी की गई है. 50 लाख परिवारों को 3 डेसीमल ज़मीन मिलनी चाहिए थी उस पर क्या स्थिति है, जमीन कब मिलेगी? जो 25 लाख एकड़ जमीन थी जिसे गरीबों को बांटा जाना था, लेकिन किसकों बांटा गया वो पता नहीं. उन्होंने कहा कि भूमि सर्वे के नाम पर जो उगाही चल रही उसे बंद कब करेंगे.
प्रशांत किशोर ने कहा कि जातीय जनगणना पर सवाल करते हुए कहा कि बीते कुछ सालों में 500 करोड़ रुपये खर्च कर गणना हुई. जातीय उन्माद फैलाकर राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश की गई. 5% से कम दलित-पिछड़े समाज के लोग 12वीं तक ही पढ़ पाते हैं.
पीएम मोदी के दौरे पर भी खड़े किए सवाल
उन्होंने कहा कि पीएम के दौरे के लिए सरकारी खर्चे पर भीड़ जुटाई जा रही है. पीएम मोदी 2014 से सिर्फ घोषणाएं ही कर रहे हैं. उनकी कई घोषणाएं तो मैंने ही लिखी है. मोतिहारी में चीनी मिल बनाने की 2014 में घोषणा की गई, कब चीनी मिल बनेगा और कब चीनी से चाय पिएंगे, तभी वोट मांगने आएंगे. 11 साल हो गए वहां के नेताओं ने चीनी मिल की जमीन को टुकड़ों में बेचकर अपने नाम कर लिया है. वहीं उन्होंने बताया कि वे 11 मई से जन सुराज हस्ताक्षर अभियान शुरू करेंगे.
यह भी पढ़ें: नालंदा में दुकानदार की हत्या, लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से किया गया था हमला, हैरान कर देगी वजह