Gaya News: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रविवार को बिहार के बक्सर आए थे, जहां उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राहुल और सोनिया गांधी के साथ दुश्मनों की तरह व्यवहार करती है. सरकार राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को डरा रही है, लेकिन हमलोग डरने वाले नहीं हैं. इस बयान पर जब सोमवार को मीडिया ने जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) से प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा कि ये स्वाभाविक है. जो देश की बुराई बाहर जा कर करे देश के खिलाफ बोले उसके साथ एनडीए वाले ऐसा ही व्यवहार करते हैं, क्योंकि एनडीए ऐसे लोगों को सही नहीं मानता जो देश हित की बात ना करे. 
 
राहुल गांधी पर जीतन राम मांझी ने क्या कहा 
 
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कहा कि, "प्रधानमंत्री मोदी और NDA के लोग ऐसे लोगों के साथ शत्रुओं की तरह ही व्यवहार करते हैं, जो देश के खिलाफ बोलते हैं. उनके (कांग्रेस) नेता राहुल गांधी विदेश में जाकर हिंदुस्तान की बदनामी कर रहे हैं. स्वाभाविक है कि हम ऐसे व्यक्ति को देश हित में नहीं मानते हैं. देश में कुछ भी हो सकता है लेकिन घर की बात को विदेश में जाकर कहने की क्या जरूरत है?" 
 
मांझी ने की पीएम मोदी और सीएम नीतीश की तारीफ 
 
उन्होंने आगे कहा कि देश में इतना काम हो रहा है. केंद्र में पीएम मोदी और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में इतना काम हो रहा है. लड़किया रात के 9 बजे सिनेमा देख कर अब घर आती हैं. सुरक्षा व्यवस्था लॉ एंड ऑडर की व्यस्था अच्छी है. देश 2047 तक महाशक्ति बने एनडीए के लोग ये सोच रहे हैं और उसी पर काम कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के लोग भारत को बदनाम करने में लगे हैं. इसलिए हम लोग ऐसे लोगों को सही नहीं मानते.