BPSC 67th Civil Services Prelims Date Changed: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने 67वें बीपीएससी कंबाइंड सिविल सर्विसेस प्री एग्जाम (67th Combined Civil Services Prelims 2022) की तारीखों में बदलाव कर दिया है. पहले बिहार सिविल सेवा प्री परीक्षा (BPSC Civil Services Prelims) का आयोजन 07 मई को होना था जिसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है. अब ये परीक्षा 08 मई 2022 को आयोजित होगी. इस संबंध में बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस प्रकाशित किया गया है. नोटिस देखने के लिए आपको बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – bpsc.bih.nic.in


इस वजह से आगे बढ़ी परीक्षा –


इस बारे में बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी नोटिस में बताया है कि 07 मई को सीबीएसई के इंटर्नल एग्जाम होने से उस दिन स्कूलों में सीटें खाली नहीं मिल रही हैं. इससे कैंडिडेट्स के बैठने का इंतजाम नहीं हो पा रहा है. इसे देखते हुए परीक्षा को एक दिन आगे बढ़ाया गया है.


डिटेल में जानकारी कुछ दिनों में प्रकाशित होगी –


नोटिस में ये भी कहा गया है कि बीपीएससी परीक्षा कार्यक्रम के बारे में विस्तार में कुछ दिनों में आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना दी जाएगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


इतन छात्र बैठेंगे परीक्षा में –


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीपीएससी 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा में इस बार करीब 6 लाख कैंडिडेट्स परीक्षा देंगे. इनमें से महिला कैंडिडेट्स की संख्या 1.82 लाख बतायी जा रही है. कुछ ही दिनों में परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. कैंडिडेट्स बीपीएससी की वेबसाइट से रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. 


यह भी पढ़ें:


Delhi University Recruitment 2022: डीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन के बचे हैं इतने दिन, जल्द करें अप्लाई 


Bihar Government Job: बिहार में निकले हेड टीचर के 40 हजार पदों के लिए आज से शुरू हुए आवेदन, इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई