Bihar Crime: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. सोमवार की देर शाम अपराधियों ने जेडीयू नेता दीपक मेहता की गोली मारकर हत्या कर दी है. बता दें कि पार्टी नेता के साथ-साथ दीपक दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष भी थे. सोमवार की शाम वे पटना से सटे दानापुर स्थित अपने घर के पास बैठे थे. इसी क्रम में बाइक सवार अपराधी मौके पर पहुंचे और गोली मारकर चलते बने.


इलाके में अफरा तफरी मच गई


गोली लगने के बाद दीपक सड़क पर गिर गए. इधर, घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. गोली की आवाज सुनकर मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने नेता को आनन फानन नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हत्या के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुए हैं.


 






कुशवाहा ने की कार्रवाई की मांग


घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है. घटना से नाराज लोगों ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए हंगामा शुरू कर दिया है. वहीं, जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने घटना को दुखद बताते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है.


घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा कि पार्टी के नेता और दानापुर नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक मेहता की अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गई हत्या से मर्माहत हूं. पुलिस-प्रशासन अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी करे और कठोरतम सजा दिलवाए. 


यह भी पढ़ें -


Gold Diamond Loot: बिहार में बड़ी लूट, ज्वेलरी शॉप से करीब 1 करोड़ के आभूषण ले भागे बदमाश, 6 की संख्या में आए थे अपराधी


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कितना जानते हैं? टाई के चलते 8वीं कक्षा में नहीं हुआ था पटना में एडमिशन, पढ़ें पूरी स्टोरी