खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र में रविवार को हुए बम विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि गोगरी थाना अंतर्गत भगवान हाई स्कूल मैदान के पास बने एक जर्जर भवन में अचानक देशी बम फटने से आसपास के इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया.


क्रिकेट खलने के दौरान हुआ हादसा


स्थानीय लोगों की मानें आस पास के कुछ बच्चे रोजाना की तरह मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान गेंद के मैदान से बाहर जाने के बाद बच्चे गेंद की खोज में उसी जर्जर भवन में घुसे और गेंद खोजने लगे. इसी क्रम में बच्चों ने देशी बम को ही गेंद समझकर उठा लिया और जैसे ही खेलने की प्रयास किया या बम को गेंद समझकर जमीन पर पटका कि बम विस्फोट कर गया.


इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई और वहीं दो अन्य बच्चे भी जख्मी हो गए हैं, जिसे इलाज के लिए गोगरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोगरी थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी गई. देशी बम कहां से आया? जर्जर भवन में किसने रखा था? पुलिस इसकी जांच कर रही है.


स्थानील लोगों ने की जांच की मांग


इधर, घटना के बाद स्थानीय गेम ट्रेनर अरुण कुमार ने कहा कि इतने व्यस्ततम इलाके में इस तरह की घटना का होना निंदनीय है. इसकी सही तरह से जांच होनी चाहिए. जहां विस्फोट हुआ है वहां रोजाना सैकड़ों बच्चे और युवा खेलने के लिए आते हैं. ऐसे में इस तरह की घटना दोबारा ना हो प्रशासन को ये सुनिश्चित कराना चाहिए.


यह भी पढ़ें -


नीतीश कुमार के मंत्री का महंगाई पर अटपटा बयान, कहा- कमाई बढ़ेगी, तो महंगाई भी बढ़ेगी



LJP की बैठक के दौरान भावुक हुए चिराग पासवान, दिवंगत पिता को लेकर दिया बड़ा बयान