मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले में रविवार को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां नाबालिग के साथ गांव के ही युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी अनुसार दलित समाज से आने वाली पीड़िता शौच के लिए जा रही थी, इसी दौरान तीन लड़कों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया.


आरोपी खुद को बता रहे निर्दोष


इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बच रही है. इधर, गिरफ्तार युवक खुद को निर्दोष बता रहे हैं. बहरहाल, मामले की सच्चाई क्या है, ये पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.


बता दें कि आरोपियों का कहना है कि लड़की किसी लड़के के साथ आ रही थी. गांव के लोगों की नजर जब उनपर पड़ी तो लड़का भाग गया. वहीं, गांव के लोग लड़की को दौड़ाने लगे. इस बात सूचना आरोपी ने लड़की के परिजनों को दी. इसके बाद वो घर चला गया. लेकिन शाम में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.


नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद कर दी थी हत्या


बता दें कि बीते दिनों मोतिहारी के ही कुंडवा चैनपुर थाने में नाबालिग नेपाली बच्ची के साथ गांव के ही लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, दरिंदों ने गैंगरेप के बाद बच्ची की हत्या कर थानाध्यक्ष के सहयोग से शव का दाह संस्कार भी कर दिया था. हालांकि, इस पूरे प्रकरण का ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद काफी हंगामा हुआ था. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि आरोपी थानाध्यक्ष समेत अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.