लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के कबैया थाना क्षेत्र स्थित क्लिनिक में बुधवार को संदिग्ध अवस्था में महिला स्टाफ की लाश मिलने से इलाके लोग सकते में आ गए. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ रंजन कुमार, लखीसराय टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार मौके पर पहुंच और मामले की जांच में जुट गए.


दरअसल, जिस क्लीनिक में महिला की लाश मिली है, वो शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर राजकुमार, डॉ. रूपा और डॉ. राहुल राज की क्लीनिक है. इस वजह से पूरे शहर में ये घटना चर्चा का विषय बना हुआ है. सभी घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.


क्लीनिक के स्टाफ ने कही ये बात


इधर, घटना के संबंध में लखीसराय एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि क्लीनिक के दूसरे स्टाफ के अनुसार रात में मृतका महिला स्टाफ जो नाईट ड्यूटी पर थी, वो ताला लगाकर छत पर सोने चली गयी. जबकि बाकी सभी स्टाफ अपने-अपने घर चले गए थे. सुबह जब बाकी के स्टाफ आए तो नाईट में रहने वाली महिला स्टाफ को फोन किया.


फॉरेंसिक की टीम कर रही जांच


स्टाफ ने बताया कि कई बार कॉल करने के बावजूद उधर से कोई जबाब नहीं मिला. तब पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची महिला की लाश संदिग्ध अवस्था में बरामद की. मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए भागलपुर से फॉरेंसिक की टीम को बुलाया गया है. दरअसल, मामला काफी पेचीदा है, इस वजह से पुलिस सभी दृष्टिकोण से जांच की जा रही है.