गोपालगंज: बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) ने कहा कि नेपाल में बांध का कार्य शुरू नहीं होने की वजह से बिहार में बाढ़ के हालात लगातार उत्पन्न हो रहे हैं. बुधवार को गोपालगंज पहुंचे मंत्री ने कहा कि जब तक नेपाल में प्रस्तावित उच्च बांध नहीं बन जाता, बिहार को बाढ़ से मुक्ति नहीं मिल सकती. नेपाल में हाई डैम नहीं बनने के कारण बिहार के दो-तिहाई लोग हर साल बाढ़ का दंश झेल रहे हैं.


भारत सरकार इस मसले पर कोई पहल करे


सीएम नीतीश के मंत्री ने कहा, " चूंकि यह नेपाल और भारत सरकार के बीच का मामला है, इसलिए बिहार सरकार इस मामले में चाह कर भी कुछ कर नहीं पाती है. लेकिन वे कोशिश करेंगे कि भारत सरकार इस मसले पर तत्काल कोई पहल करे."


बिहार की परेशानी बढ़ जाती है


बिहार के जल संसाधन ने कहा कि नेपाल में जब भी बारिश होती है, तो बिहार की परेशानी बढ़ जाती है. बड़ी समस्या बिहार के साथ हैं. मेजर समस्या गंडक नदी में सिल्ट का जमा होना है, जिस कारण नदी बचा ही नहीं है. ये समस्या बिहार सरकार भारत सरकार के समक्ष लगातार उठा रही है. ताकि केंद्र सरकार इस पर पहल करे और बड़ी नीति लाए. उन्होंने कहा कि नेपाल में बारिश ज्यादा होने से बिहार के लोगों का टेंशन बढ़ जाता है.


गौरतलब है कि बिहार में हर साल गंडक नदी में आए उफान के कारण गोपालगंज सहित अन्य जिलों के लोग बाढ़ का दंश झेलते हैं. लोगों को अपना आशियाना छोड़कर कैंप में रहना पड़ता है. जान-माल का नुक्सान झेलना पड़ता है.


यह भी पढ़ें -


Banka News: ऑनलाइन प्यार के चक्कर में लड़की ने तोड़ी सारी हदें, धोखा मिलने के बाद अब काट रही थाने के चक्कर, जानें पूरा मामला


Samastipur News: समस्तीपुर में किसान की गोली मारकर हत्या, रोती हुई पत्नी ने कहा-किसी से नहीं थी दुश्मनी