पटनाः बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) ने स्पष्ट कर दिया है कि बोर्ड की परीक्षाएं निर्धारित शेड्यूल  पर ही आयोजित  जाएंगी. इसके साथ ही कोरोना वायरस और तीसरी लहर को देखते हुए बिहार बोर्ड की परीक्षाओं के टलने की आशंका पर भी विराम लग गया है. बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा (Bihar Board Exam 2022) को लेकर यह बड़ी खबर है. गुरुवार को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने एबीपी न्यूज (abp news) से बातचीत में यह जानकारी दी है.


विजय कुमार चौधरी ने एबीपी से बातचीत में कहा कि इंटर और मैट्रिक की परीक्षाएं समय पर होंगी. परीक्षा में पूरी तरह से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. सारी तैयारी देखते हुए की जाएगी. परीक्षा टालने का या और आगे बढ़ाने की कोई बात नहीं है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के इस बयान के बाद सारी आशंकाओं पर विराम लग गया है.


एक फरवरी से शुरू होने जा रही है परीक्षा


बता दें कि बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षाएं एक फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव नहीं होगा. उन्होंने शिक्षक नियोजन को लेकर कहा कि तय शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. तीसरे फेज की काउंसिलिंग 17 जनवरी से होगी. जिसके बाद छठे चरण के चयनित अभ्यर्थियों को 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- West Bengal Train Accident: बीकानेर एक्सप्रेस में बिहार के भी यात्री थे सवार, हादसे से परिजन परेशान, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर


विजय चौधरी ने कहा कि छठे चरण की बहाली समाप्त होते ही सातवें चरण की बहाली होगी. सरकार ने मार्च प्रथम सप्ताह से सातवें चरण की बहाली शुरू करने का लक्ष्य रखा है. छठे चरण में बड़ी संख्या में सीटें खाली रहने की उम्मीद जताई है. सातवें चरण में सभी को मौका मिलेगा.


यह भी पढ़ें- मियां बीवी राजी तो थाने में ही आया काजी, 100 नंबर डायल करते ही दो से एक हो गए प्रेमी जोड़े, जानें क्या है पूरा मामला