West Bengal Train Accident: बिहार के पड़ोसी राज्य बंगाल में गुरुवार को बड़ा रेल हादसा हुआ. राज्य के जलपाईगुड़ी के डोमोहानी में गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन (15633) अप की 12 बोगियां शाम के करीब पांच बजे पटरी से उतर गईं. हादसे में अब तक तीन यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं, कई लोग जख्मी हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों और रेस्क्यू के लिए पहुंची टीम की मदद से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. हादसे के संबंध में यात्रियों का कहना है कि अचानक से झटका लगा और ट्रेन की बोगी पलट गई.

बिहार के कई यात्री थे सवार

चूंकि, ट्रेन पूर्व मध्य रेल खंड के भी कुछ स्टेशनों से होकर गुजरती है, ऐसे में हादसे के बाद बिहार के लोगों की भी चिंता बढ़ गई है. ट्रेन में बिहार के भी कई यात्री सवार थे. ऐसे में लोगों की चिंता को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल में अलग-अलग स्टेशनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. 

Patna News: हरमंदिर साहब के मुख्य ग्रंथी ने अपने गले में घोप ली कृपाण, गंभीर हालत में चल रहा इलाज

रेलवे की ओर से जारी नंबर इस प्रकार हैं -

1.पटना जंक्शन - 9341506016

2. पं. दीन दयाल उपाध्याय जं- 7388898100,  02773677/ 05412-253232

3. दानापुर - 7759070004, 06115-232398/07759070004 

4. सोनपुर - 9771429999

5. सोनपुर - 06158-221645

6. नौगछिया- 8252912018

7. बरौनी- 8252912043

8. खगड़िया -8252912030

पटना के 104 यात्री थे सवार

इधर, पटना जंक्शन के सीआरएस राजेश कुमार ने बताया कि अभी तक किसी भी यात्री के परिजन स्टेशन पर नहीं आए हैं. हालांकि, हम अपने स्तर से जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. ट्रेन पर पटना से अलग-अलग बोगी में 98, मोकामा से 02 और बख्तियारपुर से 02 यात्री यानि कुल 104 यात्री चढ़े थे. 

यह भी पढ़ें -

'परफेक्ट' पिता के अवतार में दिखे गुप्तेश्वर पांडेय, फेसबुक पर किया इमोशनल पोस्ट, कहा- कितना भी बड़ा आदमी हो...

Siwan News: मौत से पहले BJP नेता बताए अपराधियों के नाम, गोली मारकर की गई थी हत्या, सामने आया बयान वाला VIDEO