Covid-19 Update: देश में कोरोना (Coronavirus)अब बेलगाम हो चुका है. हर दिन मामलों में डरा देने वाला इजाफा हो रहा है. इसी के साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. वहीं महाराष्ट्र और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तो कोरोना जमकर कहर बरपा रहा है. यहां सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, पंजाब सहित देश के तमाम राज्यों में संक्रमण के कितने मामले आए हैं और कितनी मौतें हुई हैं.


दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले


राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना (Coronavirus) फुल स्पीड के साथ लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. गुरुवार को यहां संक्रमण के 28867 नए मामले दर्ज गिए गए. ये दिल्ली में किसी भी एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं, इससे पहले सबसे 20 अप्रैल को सबसे ज्यादा 28395 केस आए थे. वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस दौरान 31 मरीजों की मौत हुई है. राजधानी दिल्ली में कोरोना से अब तक 25 हजार 271 मरीजों की मौत हुई है. फिलहाल यहां सक्रिय मामलों की संख्या 94 हजार 160 है. इनमें से 2369 मरीज अस्पतालों में एडमिट हैं. जिनमें से 628 मरीज आईसीयू में हैं. वहीं 98 मरीज वेटिंलेटर पर हैं. कुल 768 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. शहर में संक्रमण दर बढ़कर 29.21 फीसदी हो गई है.


महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले


महाराष्ट्र में गुरुवार को 46 हजार 406 मामले दर्ज किए गए. वर्तमान में राज्य में 2 लाख 51 हजार 828 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 49.3% छह जिलों-ठाणे (61794), रायगढ़ (12113), पुणे (38001), नासिक (6713), नागपुर (5688) से हैं. वहीं गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना से 36 लोगों की मौत भी हुई. इसी के साथ राज्य में मौतों का आंकड़ा 1 लाख 41 हजार 747 हो गया है. फिलहाल राज्य में संक्रमण दर 94.39 फीसदी है. वहीं अकेले मुंबई में गुरुवार को 13 हजार 702 नए मामले आए और 6 मरीजों की मौत हुई. जिसके बाद मुंबई में मरने वालों की संख्या 16 हजार 426 हो गई है.


उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले


देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां गुरुवार को रोना के14 हजार 765 नए कोविड मामले दर्ज किए गए. इस दौरान संक्रमण से छह मौतें भी हुई. इसी के साथ राज्य में अब सक्रिय मामले बढ़कर 71 हजार 22 हो गए हैं. वहीं गुरुवार को राज्य में पॉजिटिविटी रेट मामूली बढ़कर 5.78 प्रतिशत हो गई, जो पिछले दिन 5.70 प्रतिशत थी.


बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति


बिहार में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 6 हजार 393 नए मामले सामने आए. इनमें राजधानी पटना मे सबसे ज्यादा 2 हजार 275 नए मामले दर्ज किए गए. पटना में संक्रमण दर सबसे ज्यादा 23.02 प्रतिशत है वहीं राज्य की औसत पॉजिटिविटी रेट 3.51 फीसदी है. इस दौरान 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं 3 हजार 669 लोग स्वस्थ हुए हैं. फिलहाल राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 31 हडार 374 है.


राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले


 राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 9 हजार 881 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान 7 मरीजों की मौत भी हुई. फिलहाल प्रदेश में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 45 हजार 565 हो गई है. इस समय राज्य के 6 जिलों में 500 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं. प्रदेश में संक्रमण की दर 13 फीसदी है.


मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले


मध्य प्रदेश में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. यहां गुरुवार को 4 हजार  नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 21 हजार 394 हो गई है. वहीं इस दौरान तीन मौतें भी हुई हैं. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हजार 543 हो गई है और सक्रिय मामले बढ़कर 17 हजार 654 हो गए हैं. वहीं सकारात्मकता दर तेजी से चढ़ रही है और गुरुवार को यग 5.1% थी.


पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामले


गुरुवार को पंजाब में कोरोना संक्रमण के 6 हजार 83 नए मामले सामने आए हैं और  संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं बुधवार को कोरोना संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई थी.मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6 लाख 42 हजार 182 दर्ज किये जा चुके हैं, जबकि इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 16 हजार 708 पहुंच गई है.


ये भी पढ़ें


Punjab Coronavirus Update: पंजाब चुनावों से पहले कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, संक्रमण के फिर दर्ज किये गए छः हजार से अधिक मामले, पांच की मौत


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना आज जारी होगी, इन सीटों पर होगा मतदान