बिहार की राजनीति में आरजेडी ने कई AI वीडियो बना कर सीएम नीतीश कुमार, पीएम मोदी और एनडीए सरकार पर हमला बोला है. अब बीजेपी ने भी शुक्रवार एक जोरदार एआई वीडियो अपने एक्स हैंडल से पोस्ट की है, जिसमें लालू यादव के परिवार में आई दरार को दिखाया गया है.
बीजेपी ने एआई वीडियो पोस्ट में क्या लिखा?
बीजेपी ने एआई वीडियो पोस्ट में लिखा है, "हम समय बानी. हम देखले बानी कि महाभारत में संजय, धृतराष्ट्र के आंख बन गइल रहलें. अब हम देखत बानी, हरियाणा से आइल एगो संजय कइसे तेजस्वी के आंख पर पट्टी बांध देले बा आ परिवार में फूट डाल देले बा." ये वीडियो बीजेपी के सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय के एक्स पर भी पोस्ट की गई है.
पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर
दरअसल बिहार की राजनीति में इन दिनों एआई वीडियो के जरिए पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं. चुनाव के लेकर प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी भी तेज है. अब इस वीडियो को लेकर आरजेडी की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है, ये देखना होगा. बता दें कि पार्टी और परिवार से निष्कासित लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने परिवार और पार्टी के अंदर जयचंदो की बात कई बार कही है. उन्होंने नाम लेकर भी बताया है कि उनके और पार्टी के खिलाफ कौन साजिश रच रहा है. अब बीजेपी की ओर से जारी ये वीडियो घी में आग डालने का काम करेगी.