भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और बीजेपी के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ शुक्रवार को अपनी नई भोजपुरी फिल्म 'बलमा बड़ा नादान 2' के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह फिल्म काफी अच्छी है और इसे लोग पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. यह भोजपुरी फिल्मों को आगे ले जाने में मील का पत्थर साबित होगी.

Continues below advertisement

 राहुल गांधी के जेन जी वाले ट्वीट पर बोले

इस मौके पर निरहुआ ने राजनीति चर्चा करते हुए राहुल गांधी के जेन-जी वाले पोस्ट पर कहा कि "भोजपुरी में एक कहावत है  "गिद्ध के मनौला से गाय ना मरेला" तो राक्षस के मनाने से गाय नहीं मरती है. किसी के चाहने से कुछ नहीं होता है. भारत एक मजबूत देश है और उसकी कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है. जब दुनिया के सामने मेरा भारत नहीं झुक रहा है तो इन लोगों बर्दाश्त नहीं हो रहा है, तभी यह लोग उट पटांग बातें कर रहे हैं."

वही कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पाकिस्तान और बांग्लादेश की तारीफ और अपना घर जैसा महसूस होने वाले बयान पर पर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि तब तो वही जाकर वे रहे, जहां जिसको घर जैसा महसूस हो रहा है वहीं जाकर रहे यहां क्या कर रहे हैं.

Continues below advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल प्रचार करने आएंगे. हम बिहार को उसे समय से जानते हैं जब हम निरहुआ रिक्शावाला बनकर आते थे और फिर से एनडीए की सरकार बनानी है, क्योंकि बिहार ने जो रफ्तार पकड़ी है, उसको रुकने नहीं देना है.

उन्होंने कहा कि जब हम फिल्म बनाने आते थे तो आज जो यात्रा कर रहे हैं उनके माता पिता की सरकार थी. समस्तीपुर जाने में घंटो लगते थे. आज बिहार में कहीं भी जाना हो तो तुरंत चले जाएंगे 24 घंटे बिहार में बिजली रहती है. पटना मुंबई से भी ज्यादा अच्छा हो गया है.

वहीं राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा पर उन्होंने कहा कि यह वोटर अधिकार यात्रा नहीं थी, आप लोग समझ नहीं पाए. राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेज तेजस्वी यादव, यह लोग आपके रोजगार को छीन कर घुसपैठियों को देना चाहते हैं. दरअसल यह घुसपैठिया बचाव यात्रा थी. तेजस्वी यादव की यात्रा पर उन्होंने कहा कि हम देख रहे थे कलम को वह फेंक रहे हैं. बिहार के युवा इस बात को समझ रहे हैं हम चुनाव में आएंगे और तेजस्वी यादव का जवाब देंगे.

ये भी पढे़ं: Madhepura Firing: मधेपुरा में दिनदहाड़े दुकान पर हुई कई राउंड फायरिंग, गोली लगने से बच्ची की मौत, मचा कोहराम