पटनाः आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) की परीक्षा के रिजल्ट में धांधली के आरोप पर लगातार बिहार में छात्रों का प्रदर्शन जारी था. अब शुक्रवार को आइसा और इनौस के बिहार बंद आह्वान को लेकर कुछ पार्टियों ने इसका समर्थन दे दिया है. बीते गुरुवार को तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने पत्र जारी कर कहा कि महागठबंधन का और छात्र जनशक्ति परिषद का पूरा समर्थन है. दूसरी ओर पप्पू यादव भी साथ हैं.


पत्र में तेज प्रातप यादव ने लिखा कि छात्र युवाओं की तरफ से 28 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया गया है जिसको महागठबंधन के सभी दलों (आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई माले, सीपीआई एम, सीपीआई) का समर्थन है. तेज प्रताप ने कहा कि सबसे आग्रह है कि अपने-अपने इलाके में अहिंसक तरीके से बिहार बंद को सफल बनाने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.


यह भी पढ़ें- Bihar News: मुख्यमंत्री पर क्यों भड़के BJP के पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडेय? नीतीश कुमार के 'खास' को बताया 'नचनिया'


जन अधिकार पार्टी ने जताया आक्रोश


वहीं दूसरी ओर जन अधिकार पार्टी के छात्रों ने बिहार के हाजीपुर में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. छात्रों के समर्थन में एनएच को जाम कर टायर जलाकर आगजनी कर रहे हैं. महात्मा गांधी सेतु (Mahatma Gandhi Setu) के समीप जाप (JAP) समर्थकों ने सड़क जाम कर नारेबाजी भी की. छात्रों की न्याय देने और शिक्षक सहित छात्रों पर हुए मुकदमा दर्ज को लेकर सबने आक्रोश जताया.


खान सर पर ही भड़के पप्पू यादव


इधर, पप्पू यादव भी देर रात पटना में छात्रों के बीच पहुंचे. पप्पू यादव ने भी बिहार बंद का समर्थन किया है. देर रात छात्रों से बातचीत के दौरान वे खान सर पर ही भड़क गए. कहा कि जब खान सर के सपोर्ट में वो (पप्पू यादव) थे तो फिर उन्हें (खान सर) भागने की क्या जरूरत थी? उनकी क्या बात हुई या ऐसा क्या प्रेशर आ गया कि आपने कह दिया कि इसमें मिनिस्टर और पीएम नहीं है, बोर्ड है. पप्पू यादव ने कहा कि खान सर कह रहे हैं कि अब एक ही एग्जाम होगा और ग्रुप डी में दो ही एग्जाम होगा, लेकिन वे बताएं कि उनकी किससे बात हुई है.


बता दें कि खान सर ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि 28 जनवरी को जो बिहार बंद का आह्वान किया गया है उसमें छात्र शामिल ना हों. क्योंकि अब जो भी बात होनी थी वो हो गई है. खुद इसको पीएमओ देख रहा है. ऐसे में हिंसा कहीं से सही नहीं है. छात्रों की बात सुनी जा रही है. इसी वीडियो को लेकर पप्पू यादव भड़के हैं कि जब सब कोई खान सर के समर्थन में था तो उन्हें पीछे हटना की क्या जरूरत थी. ऐसा क्या प्रेशर आ गया.  


यह भी पढ़ें- RRB NTPC Exam Case: पटना वाले खान सर का असली नाम क्या है? अमित या फैसल या कुछ और? खुद दिया जवाब