Bihar Weather Today: प्रदेश में 8 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पछुआ हवा का प्रवाह है. इसके साथ उत्तर पछुआ हवा भी बह रही है. ऐसे में पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. पटना समेत बिहार के 18 जिलों में कोल्ड की स्थिति के आसार हैं. प्रदेश में अगले तीन दिनों तक शीतलहर जैसी स्थिति बनी रह सकती है. घर से निकल रहे हैं तो फिर पूरे शरीर को ढंक कर ही निकलें. राज्य में दो से तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री नीचे रहने की संभावना है.


इन जिलों में कोल्ड डे की स्थिति


प्रदेश की राजधानी पटना समेत शेखपुरा, गया, नालंदा, बेगूसराय, बक्सर, नवादा, भोजपुर, औरंगाबाद, सीतामढ़ी, मधुबनी, रोहतास, भभुआ, मुजफ्फरपुर, वैशाली, शिवहर, दरभंगा और समस्तीपुर में कोल्ड डे की स्थिति के आसार हैं. प्रदेश के उत्तर-पश्चिम, उत्तर मध्य, दक्षिण पश्चिम एवं दक्षिण मध्य भाग में अगले तीन दिनों तक शीतलहर की स्थिति बने रहने का पूर्वानुमान है. ऐसे में बदलाव को देखते हुए मौसम विज्ञाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.


यह भी पढ़ें- RRB NTPC Exam Case: पटना वाले खान सर का असली नाम क्या है? अमित या फैसल या कुछ और? खुद दिया जवाब


हवा में गति के कारण बढ़ी है कनकनी


पटना के अधिकतम तापमान में बुधवार की तुलना में गुरुवार को 1.8 डिग्री की गिरावट देखी गई. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस था, जबकि गुरुवार को 18.6 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश के कई जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. समस्तीपुर जिले का पूसा प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, हवा की गति में वृद्धि हुई है जिसके कारण दिन में बादल छाए रहने से ठंड और कनकनी बढ़ी है.


प्रमुख शहरों में आज का तापमान


पटना में अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं. मौसम मुख्यतः साफ रहेगा. भागलपुर का अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. गया का अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.


पूर्णिया में अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. यहां का मौसम मुख्यतः मौसम साफ है. धूप खिलेगी. मुजफ्फरपुर की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. यहां भी दिन में धूप निकलेगी.


यह भी पढ़ें- Bihar News: मुख्यमंत्री पर क्यों भड़के BJP के पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडेय? नीतीश कुमार के 'खास' को बताया 'नचनिया'