पटना: बिहार की राजनीति में आज का दिन खास है. आज नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पटना में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार के अलावा 13 विधायकों के बतौर मंत्री शपथ लेने की चर्चा जोरो पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा अन्य 14 विधायकों को राज्यपाल फागू चौहान द्वारा आज शपथ दिलाए जाने की संभावना है सूत्रों की माने तो नई सरकार से पहले शपथ ग्रहण समारोह में जो नेता शपथ लेंगे उनमें 6 जदयू के, 6 भाजपा के और एक हम और एक वीआईपी के विधायक होंगे. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में होगा.



संभावित मंत्रियों के नाम जो आज ले सकते हैं शपथ



देर रात मंत्रिमंडल गठन को लेकर चले मंथन के बाद कुछ संभावित नामों की चर्चा तेज हो गई है वो नाम हैं-
जदयू कोटे से संभावित नाम- बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, नरेंद्र नारायण यादव, नीरज कुमार, संजय झा, लेसी सिंह, शालिनी मिश्रा, गुलाम गौस.
भाजपा कोटे से संभावित नाम- तारकिशोर प्रसाद, रेणू देवी, नंद किशोर यादव, मंगल पांडे, प्रेम कुमार, विनोद नारायण झा, नीतीश मिश्रा, नवल किशोर यादव, विजय कुमार सिन्हा, राणा रणधीर.
इनके अलावा VIP और हम से एक-एक सदस्य मंत्री बनाए जाएंगे.हम कोटे से जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष मांझी और वीआईपी कोटे से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी मंत्री पद के लिए सकते हैं शपथ.