बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में रविवार को जमीन बंटवारे को लेकर बेटे ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या के दी. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूजा भर्रा गांव की है. मिली जानकारी अनुसार मृतक वेदानंद शर्मा के 2 बेटे हैं प्रीतम शर्मा और मुकेश शर्मा. ऐसे में जमीन बंटवारे को लेकर पिता-बेटे में कई बार अनबन हुई थी.
इसी क्रम में आज एक बार फिर जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद वेदानंद शर्मा को उनके छोटे बेटे प्रीतम शर्मा ने गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इधर, घटना की सूचना पर मुफ्फसिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मुफस्सिल थाना की पुलिस ने आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें -
RJD सांसद मनोज झा ने CM नीतीश पर कसा तंज, कहा- '40 सीट लाने वाले मुख्यमंत्री बनने का देख रहे सपना' सुशील मोदी ने कहा- कार्यकर्ता का पद तो कोई नहीं छीन सकता, गिरिराज सिंह ने दी ये प्रतिक्रिया