अरवल: बिहार के अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के बालू बिगहा गांव में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान दो घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.


मिली जानकारी अनुसार भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट बालू बिगहा गांव निवासी विजय यादव और उनका बेटा विकास गंभीर रूप से घायल हो गए. बेहतर इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएम में भर्ती कराया गया, जहां विजय यादव की मौत हो गई. वहीं, विकास जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है. इधर, घायल मौत की खबर सुनकर ग्रामीणों ने बवाल काटना शुरू कर दिया.


ग्रामीणों ने जमकर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की. हंगामे की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने में जुट गयी. हालांकि, लोगों का गुस्सा देखते हुए गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई. जिले के सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. तनाव को देखते हुए दूसरे पक्ष के सभी लोगों को गांव से दूसरे जगह पर शिफ्ट किया गया है. गांव में एसडीएम, एसडीपीओ, सदर थानाध्यक्ष समेत तमाम बड़े अधिकारी शांति कायम कराने में जुटे हुए हैं.


मृतक के परिजनों का कहना है कि भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई, जिसमें लाठी-डंडों से लोगों को पीटा गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि इस घटना में एक शख्स की जान चली गई है. फिलहाल गांव में तनाव को कम करने के लिए स्थानीय स्तर पर काम किया जा रहा है. विधायक और मुखिया को भी मौके पर बुलाया गया है और शांति कायम करने के लिए बातचीत की जा रही है. फिर से ऐसी घटना न हो इसके लिए पहल की जा रही है.