71वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा शनिवार (13 सितंबर, 2025) को होनी है. एक पाली में ही एग्जाम होना है जिसका समय दोपहर 12 बजे से दो बजे तक रखा गया है. पटना जिले में परीक्षार्थियों की संख्या 50,244 है. इसके लिए जिले भर में 70 सेंटर बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले अभ्यर्थी गाइडलाइन को ध्यान से पढ़ लें. गुरुवार (11 सितंबर, 2025) को पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने अन्य अधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित सभागार में इसको लेकर एक बैठक की.

Continues below advertisement

बताया गया कि उम्मीदवारों के लिए आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया हुआ प्रवेश-पत्र ही परीक्षा में बैठने के लिए मान्य होगा. जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 09.30 बजे से शुरू हो जाएगा. 11 बजे के पहले तक ही एंट्री होगी. इसके बाद किसी भी हाल में अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा की अवधि दोपहर 12 बजे से दो बजे तक है, इस बीच कोई परीक्षार्थी या वीक्षक कमरे से बाहर नहीं निकलेंगे. 

इन सारे सामान पर लगा बैन

जानकारी दी गई कि परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, कलाई घड़ी (सामान्य/स्मार्ट) इत्यादि जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान लाना वर्जित है. व्हाइटनर, ब्लेड, इरेजर भी नहीं ले जाना है. अगर यह सब पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी एवं आयोग की इस परीक्षा के साथ आगामी परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जा सकता है.

Continues below advertisement

परीक्षार्थियों से कहा गया कि किसी भी तरह के भ्रामक या सनसनीखेज अफवाह पर ध्यान न दें. जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा अवधि में परीक्षा कार्य में संलग्न कर्मियों के अतिरिक्त किसी अन्य का प्रवेश वर्जित रहेगा. वीक्षकों का मुख्य दायित्व होगा कि उनके परीक्षा कक्ष में परीक्षा का संचालन स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कदाचाररहित हो.

हेल्पलाइन पर दें कोई सूचना

डीएम ने कहा कि परीक्षा में संलग्न प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक को छोड़कर किसी भी वीक्षक/कर्मी के पास परीक्षा अवधि में मोबाइल न हो. केंद्राधीक्षक को सिर्फ कीपैड वाला एक मोबाइल (स्मार्ट फोन रहित) लाने की अनुमति होगी. जिलाधिकारी ने कहा कि 24x7 जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 0612-2219810/2219234 पर परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की सूचना दी जा सकती है.