पटना: सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ टिप्पणी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बिहार लोकतंत्र की जननी है. प्रदेश के वैशाली जिला में लोकतंत्र की नींव रखी गयी थी ऐसे में बिहार की जनता पर सरकार की आलोचना को दबाने की कोशिश हो रही है.
तेजस्वी यादव ने सरकार के मंत्री को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अगर मंत्री सही काम नहीं करते हैं, भ्रष्टाचार करते हैं तो क्या जनता चुप बैठेगी. मंत्री, अधिकारी और सरकार के गलत काम और गलत नीति के खिलाफ बोलने जनता का काम है. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार तीसरे नम्बर की पार्टी के नेता हैं. उन्हें अब जनता के सवालों से भी डर लगता है.
लालू यादव की तबीयत खराब है- तेजस्वी
शुक्रवार को राबड़ी आवास के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तेजस्वी यादव ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख्य लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लालू यादव की तबीयत खराब है. उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में जांच के लिए रखा गया हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि वे अपने भाई तेज प्रताप यादव और माता राबड़ी देवी के साथ आज ही रांची रवाना हो रहे हैं. वहां जाकर वो लालू यादव से मुलाकत करेंगे और उनके स्वास्थ्य की ताजा जानकारी लेंगे.
यह भी पढ़ें-
अब कैसी है लालू यादव की तबीयत? बेटे तेजस्वी यादव ने दी जानकारी