पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने प्रदेशवासियों और देशवासियों को ईद (Eid 2022) पर बधाई दी है. साथ ही सभी को एक-दूसरे के प्रति आदर एवं श्रद्धा का भाव रखने और बिहार की तरक्की को लेकर काम करने की बात कही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अमन चैन की दुआ की. 


नीतीश कुमार ने कहा कि हम मुख्यमंत्री बनने के साथ ही 2006 से लागातर ईद के दिन सुबह में गांधी मैदान आते रहे हैं. पिछले दो साल से कोविड की वजह से गांधी मैदान में कार्यक्रम नहीं हो रहा था, लेकिन इसबार कार्यक्रम हो रहा है. खुशी की बात है. हम खुद लगातार यहां आते हैं, काफी खुशी मिलती है. इसी तरह अमन चैन बिहार में बना रहे यही चाहते हैं.


पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में अदा की गई ईद की नमाज 

बता दें कि पूरे देश में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. रमजान के पाक माह में रोजा रखने के बाद मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ईद की नमाज अदा की. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी सहित कई बड़ी हस्तियां गांधी मैदान में मौजूद रहीं. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात थे.


सबकुछ भूला के गले लग जाने का त्योहार :शहनवाज 

उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने भी देशवासियों को ईद की मुबारबाद दी. इस मौके पर उन्होंने कहा- "मैं आपको दिल की गहराइयों से मुबारकबाद देता हूं. ये त्योहार सबकुछ भूला के गले लग जाने का त्योहार है. इस मौके पर सभी मिलकर ईद मनाए, ईद का मतलब ही खुशी का है. शहनवाज ने आगे कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि पूरे मुल्क के लोग खुशी के साथ ईद मनाएंगे. एक-दूसरे को मीठी ईद की मुबारकबाद देंगे और मुल्क के लिए दुआ करेंगे."   


नेता प्रतिपक्ष ने कहा, 'ये रिवायत और भी मजबूत हो'


बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ईद की मुबारकबाद दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- "तमाम अहल-ए-वतन को ईद की ढेरों मुबारकबाद. इस पर्व की खुबसूरती देखिए- सबसे गले मिलने में कोई तफरीक नहीं, बंधुत्व का सबक, कौमी एकता का पैगाम. मेरी खुदा से दुआ है कि ये रिवायत और भी मजबूत हो, हमेशा कायम रहे."


यह भी पढ़ें- 


राजनीति में प्रशांत किशोर के आने की आहट से बिहार की पार्टियों में सुगबुगाहट! BJP, JDU और RJD ने ये क्या कह दिया?


Bihar News: एसपी को फोन कर कहा- पड़ोसी के कमरे से आती है हैलो-हैलो की आवाज, पुलिस पहुंची तो देखकर घूम गया सिर