गोपालगंज: जिले के गंडक नदी (Gandak River) में डूबती मां को बचाने के दौरान लापता हुए मोतिहारी (Motihari) के जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer Dead Body) का 12 दिनों बाद शव मिला है. गुरुवार को पुलिस ने शव को बरामद कर इंजीनियर की पहचान की. केसरिया थाना क्षेत्र के सत्तर घाट के पास से पुलिस ने शव बरामद किया. 12 दिन पहले मृतक अपनी मां के साथ स्नान करने पहुंचे थे. इस दौरान हादसे में मां को बचाते वक्त डूब गए.
मां को बचाकर खुद डूबे
युवक की पहचान मोतिहारी के कोटवा प्रखंड में पदस्थापित जूनियर इंजीनियर शुभम कुमार के रूप में की गई. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की है. 24 सितंबर को मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया घाट पर मां को स्नान कराने पहुंचे जूनियर इंजीनियर ने डूबती मां को बचाने की कोशिश की थी. इस दौरान मां तो बच गई, लेकिन जूनियर इंजीनियर लापता हो गए. तब से एनडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी हुई थी. करीब 20 किलोमीटर दूर सत्तर घाट के पास शव देखा गया.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: निकाय चुनाव पर रोक को लेकर नीतीश कुमार पर सुशील मोदी हमलावर, कहा- बिहार सरकार तुरंत करे ये काम
12 दिनों से चल रहा था रेस्क्यू
पुलिस ने शव बरामद करने के बाद मृतक की पहचान लापता हुए इंजीनियर के रूप में की है. रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे एनडीआरफ के एक अधिकारी ने बताया कि गंडक नदी में डुमरिया घाट के पास ज्यादा दबाव था. नदी की तेज धार होने की वजह से इंजीनियर पानी में डूबने के बाद अंदर ही अंदर बह कर 20 किलोमीटर दूर जा चुके थे. यही वजह रही कि एनडीआरएफ रेस्क्यू करती रही, लेकिन उनका कोई अता पता नहीं चला. शव फुल जाने के बाद ऊपर आ गया, जिसके बाद सत्तर घाट से बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें- Katihar News: रेप के आरोपी को भीड़ ने दी मौत की सजा, पेड़ से बांधकर पीटा, बच्ची के साथ गंदा काम करने का आरोप