Mukesh Sahni: बिहार महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी गुरुवार को हिंदुओं की आबादी कम होने के संबंध में पूछे गए सवाल पर भड़क गए और विवादास्पद टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनसंख्या बढ़ानी चाहिए. पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में सहनी ने कहा कि जनसंख्या अगर घट रही है, तो मोदी को कहिए बढ़ाने के लिए, हम उसमें क्या कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि हम हम दो, हमारे दो को मानते हैं, जिसे जनसंख्या बढ़ानी है, उनको किसी ने रोका नहीं है.


आगे उन्होंने कहा कि हिंदू मैरिज एक्ट में दूसरी शादी नहीं हो सकती है जब तक डाइवर्स नहीं होगा. आबादी बढ़ाना है तो यह भारत सरकार और प्रधानमंत्री तय करे कि क्या करना है. इसमें विपक्ष से क्यों सवाल किया जा रहा है? इस पर जनता के बीच में क्यों बात कर रहे हैं?


यह चिंता का विषय नहीं है- मुकेश सहनी


मुकेश सहनी ने कहा कि हिंदुओं की जनसंख्या कम होने के विषय पर उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय नहीं है. मेरा मानना है कि परिवार जितना छोटा होगा, उतना सुखी होगा और जितना बड़ा होगा, उतनी परेशानी होगी. सहनी ने कहा कि केवल बच्चों को पैदा कर छोड़ देना ठीक नहीं है, उनकी देखभाल जरूरी है. जितना बड़ा परिवार होगा उतनी परेशानी होगी. महंगाई है. उनके लिए हर चीज का व्यवस्था देना है. हमारे बच्चे से बहुत लगाव होता है, प्यार होता है, स्नेह होता है. हम चाहेंगे कि हमारे बच्चे हमसे भी ऊंचा स्थान पर जाए. उसके लिए क्या करना पड़ेगा.


आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट से मचा घमासान


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के जारी एक अध्ययन रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में वर्ष 1950 से 2015 के बीच हिंदुओं की आबादी 7.82 प्रतिशत कम हुई, जबकि इसी अवधि में देश में मुस्लिमों की आबादी में 43.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.


(आईएएनएस से भी जानकारी)


ये भी पढे़ं: Giriraj Singh: 'इसका खामियाजा भुगतना होगा', लव जिहाद और सनातन पर गिरिराज सिंह के बयान से सियासत गरमाई