Bihar BJP: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार रामकृपाल यादव ने आज (09 अप्रैल) नामांकन किया. इस दौरान एनडीए के कई नेता पहुंचे थे. इसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और 'हम' संरक्षक जीतन राम मांझी भी शामिल हुए. इस दौरान एक वाकये की काफी चर्चा हो रही है. थोड़े समय के लिए सम्राट चौधरी नाराज दिखे. दरअसल, सम्राट चौधरी के जब भाषण शुरू हुए तो कुछ कार्यकर्ताओं ने कोई बात कह दी. इस पर सम्राट चौधरी गुस्सा गए और बीच में ही भाषण छोड़कर बाहर निकल गए फिर गाड़ी में जाकर बैठ गए, लेकिन रामकृपाल यादव तुरंत उनके पीछे गए और उन्हें मनाकर वापस मंच पर लाए. उसके बाद सम्राट चौधरी ने भाषण दिया.


वहीं, बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश रिजवान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जी कोई नाराज नहीं हुए थे उन्हें चुनावी सभा में दूसरे जगह जाना था इसलिए वह जल्दबाजी में थे. यही कारण वह हड़बड़ाहट में थे और जल्दी-जल्दी निकलने लगे जिसे नाराजगी कहा जा रहा है.


सम्राट चौधरी ने रोहिणी आचार्य पर साधा निशाना


सम्राट चौधरी ने रोहिणी आचार्य को चैलेंज किया. उन्होंने कहा कि वो सिंगापुर से आकर सारण में वोट मांग रही हैं, अगर वह जीत भी जाती हैं तो पांच साल तक क्या टिकी रहेंगी. मैं दावा करता हूं पांच साल  तक टिक नहीं पाएंगी ,अगर टिक गई तो हम अपना नाम बदल देंगे. वहीं, इस दौरान 'हम' नेता जीतन राम मांझी ने कहा कि पहले  गलती हो गई थी. 2019 में 39 सीट थी. एक सीट कम थी, लेकिन उस टाइम जीतन राम मांझी नहीं था, लेकिन इस बार जीतन राम मांझी भी है इसलिए इस बार सभी 40 सीट जीतेंगे.


रामकृपाल यादव जीत को लेकर आश्वस्त दिखे


वहीं, रामकृपाल यादव ने कहा कि पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र का चुनाव मैं नहीं बल्कि जनता लड़ रही है. उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र की जनता का मुझे पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त है. मुझे पूरा भरोसा है कि मुझे फिर से सेवा का अवसर प्राप्त होगा. मैं जनता का सेवक हूं और जब तक जीवित रहूंगा तब तक पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र की जनता का सेवक बना रहूंगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए कार्यों की चारों ओर सराहना हो रही है और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में मोदी जी के विकास का काम और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किए गए कार्यों का आशीर्वाद पाटलिपुत्र की जनता के माध्यम से मुझे प्राप्त होगा.


बीजेपी का आया बयान


हालांकि बीजेपी नेता इस मामले को दबाते नजर आए. बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री और राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता ने कहा कि सम्राट चौधरी जी बाथरूम चले गए थे, लेकिन रामकृपाल यादव जी को लगा कि वह चले गए इसलिए उनके पीछे गए. वहीं, राघोपुर के पूर्व भाजपा विधायक सतीश कुमार ने कहा कि मंच पर कुछ कार्यकर्ता आपस में धक्का मुक्की करने लगे थे जिससे सम्राट चौधरी देखकर थोड़ा गुस्सा हुए और बाहर निकले, लेकिन ऐसी कोई नाराजगी नहीं है. हम सभी एनडीए मिलकर बिहार के 40 सीट पर जीत हासिल करेंगे.


ये भी पढ़ें: Mukesh Sahni: हिंदुओं की आबादी कम होने के सवाल पर भड़के मुकेश सहनी, पीएम मोदी को लेकर दी विवादास्पद टिप्पणी