'Sab Moh Maya Hai' Trailer Out : दिनेश लाल यादव के भाई और भोजपुरी एक्टर प्रवेश लाल यादव की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'सब मोह माया है' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि प्रवेश की ये फिल्म दिलचस्प कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. जिसमें वो एक पहलवान की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले है.


अर्चना सिंह के साथ रोमांस करते दिखे प्रवेश


फिल्म के ट्रेलर में प्रवेश एक्टर अर्चना सिंह के साथ रोमांस करते हुए दिखाई दिए है. इसमें दिलचस्प बात ये है कि भोजपुरी सिनेमा के फेमस एक्टर मनोज सिंह टाइगर फिल्म में एक पुजारी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.बता दें कि फिल्म 'सब मोह माया है' मंजुल ठाकुर द्वारा निर्देशित और प्रवेश लाल यादव द्वारा निर्मित है.



प्रवेश ने शेयर किया ट्रेलर


वहीं प्रवेश ने भी सोशल मीडिया पर फैन्स से फिल्म का ट्रेलर देखने की अपील की है. इसके लिए एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘सब मोह माया है’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. आप @nirahua_music_world के यूटूब चैनल पर इसे  एक बार जरूर देखें. इस फिल्म में किरण यादव, स्वीटी सिंह राजपूत, तेज बहादुर यादव, पुष्पेंद्र राय, रागिनी पंडित, प्यारे लाल यादव, मिठाई लाल यादव और चिरागन लाल यादव भी सहायक भूमिकाओं में हैं.


प्रवेश के पास हैं ये फिल्में


इसके अलावा, प्रवेश की आने वाली फिल्मों में 'इज्जत घर', 'जैसी करनी वैसी भरनी', 'दिलदार दूल्हा', 'घुंघंट में घोटला 2' और 'बंसी बिरजू' जैसी फिल्में शामिल हैं.


ये भी पढ़ें-


Viral Video: बिहार में आज भी हो रहा ‘पकड़ौआ विवाह’, समस्तीपुर के इस वीडियो को देख कह बैठेंगे- अभी भी ऐसा होता है क्या?


UP Election 2022: क्या गठबंधन की सरकार बनी तो डिप्टी CM होंगे जयंत चौधरी? RLD प्रमुख ने खुद दिया जवाब