Pawan Singh Nomination: लोकसभा चुवाव में बिहार से इस बार कई दिग्गज अपना भाग्य अजमा रहे हैं. इसमें भोजपुरी फिल्म अभिनेता और गायक पवन सिंह का भी नाम शामिल है. काराकाट लोकसभा क्षेत्र में पवन सिंह की एंट्री के बाद यह सीट हॉट बन गई है. पवन सिंह लगातार इस क्षेत्र में चुनावी दौरा कर रहे हैं और लोगों को संबोधित कर रहे हैं. वहीं, नामांकन को लेकर पवन सिंह ने एक्स पर जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि गुरुवार (09 मई) को वो अपना नामांकन करेंगे. इसको लेकर उन्होंने लोगों को आमंत्रित भी किया है.
'मेरा हौसला बढ़ाएं तथा अपना समर्थन प्रदान करें'
पवन सिंह ने एक्स पर लिखा कि 'मेरे प्रिय काराकाट लोकसभा क्षेत्रवासियों, कल 9 मई को आप सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद से, मैं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं. इस अवसर पर विशाल नामांकन सभा का आयोजन भी प्रेमनगर हाई स्कूल मैदान, अखोढिगोला, डेहरी में किया जा रहा है. आप सभी सादर आमंत्रित हैं. कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर मेरा हौसला बढ़ाएं तथा अपना समर्थन प्रदान करें.'
बिहार की हॉट सीटों काराकाट की चर्चा
बता दें कि बिहार की हॉट सीटों में काराकाट का नाम अब टॉप पर है. यहां से पवन सिंह के चुनाव लड़ने के बाद इस सीट की खूब चर्चा होने लगी है. इसके साथ ही एनडीए में शामिल उपेंद्र कुशवाहा खुद ही इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी आरएलएम से चुनावी मैदान में उतरे हैं. इसके अलावा महागठबंधन की ओर से माले के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. माले के टिकट से राजाराम सिंह टक्कर दे रहे हैं. वहीं, राजाराम सिंह ने बुधवार को नामांकन किया. राजाराम सिंह के नामांकन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे.