Tejashwi Yadav: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को भाजपा पर एक बार फिर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सूर्य भगवान का पश्चिम से उगना, रेगिस्तान में मछली मारना, आसमान में पेड़ लगाना और बीजेपी के नेताओं से मुद्दे और काम की बात सुनना असंभव है. इन्हें बताना चाहिए कि पीएम मोदी ने कितनी नौकरियां दीं? इनके मुंह से कभी गलती से भी आपने शिक्षा और चिकित्सा की बात सुनी है? ये हिंदू, मंदिर-मस्जिद, पाकिस्तान, कश्मीर करते हैं. बीजेपी से सिर्फ बेकार की बातें सुनने को मिलती हैं. गरीब और गरीब क्यों हो रहे हैं और अमीर और अमीर हो रहे हैं?


मुद्दे की बात बीजेपी नहीं करती- तेजस्वी यादव


बीजेपी और मोदी जी के नेताओं से मुद्दे और काम की बात सुनना असंभव है. आखिर क्यों देश की अर्थव्यवस्था खराब और चौपट हुई? इस पर बात शिक्षा, चिकित्सा पर आप लोग क्यों नहीं सुनते हैं? कभी गलती से इनके जुबान पर पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई चिकित्सा की बात नहीं है. इधर-उधर की बेकार की बातें करनी हैं अगर बेकार की बात सुननी है तो भाजपा से सुनिए. काम की बात सुननी है, तरक्की की बात हम लोग कर रहे हैं.






बीजेपी से तेजस्वी यादव ने किया बड़ा सवाल


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब से चुनाव शुरू हुआ है. एक आम आदमी की तरक्की के बारे में, देश के नागरिक की भलाई के बारे में, गरीब किसान, नौजवान के बारे में बात बीजेपी वाले बोल नहीं सकते हैं. वे शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं और विकास के बारे में बात क्यों नहीं करते? वे केवल हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद और पाकिस्तान के बारे में बात कर सकते हैं.


ये भी पढे़ं: Chirag Paswan: तेजस्वी यादव के बयान को चिराग पासवान ने किया इग्नोर, कहा- 'जितना वो लोग ध्यान...'