Bihar Police News: कई फिल्मों में आपने फर्जी दारोगा बनाकर ठगने का काम करते हुए किरदार को देखा होगा. ऐसा ही मामला सुल्तानगंज श्रावणी मेला में देखने को मिला जहां सुल्तानगंज श्रावणी मेला में फर्जी दारोगा ड्यूटी करता हुआ रंगे हाथों पकड़ा गया. जब मेला क्षेत्र में एक व्यक्ति दारोगा की वर्दी में घूम रहा था, तब यह देख ड्यूटी में तैनात ट्रेनी दारोगा ने जब उससे पूछा की आप किस बैच के हैं तो जवाब नहीं दिया. ट्रेनी दारोगा को शक होने पर उन लोगों ने सुल्तानगंज थाने को इसकी सूचना दी. पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया, थाने में आकर उसकी वर्दी खुला दी.


फर्जी दारोगा को सोमवार को पकड़ा गया था. इस पूरे मामले में मंगलवार (29 अगस्त) को पुलिस ने जानकारी दी और जेल भेजा. उसने अपनी पहचान शेखपुरा जिला के शाहपुर निवासी रोशन कुमार के रूप में बताई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं पुलिस ने मामले की जानकारी विधि व्यवस्था डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार को दी. उन्होंने भी मामले की जांच शुरू कर दी, सुलतानगंज पुलिस आरोपित को लेकर भागलपुर स्थित उसके किराए के मकान पर भी आए.


पुलिस की वर्दी पहन कर कर रहा था ड्यूटी


गौरतलबों की फर्जी दारोगा घर में भी झूठ बोलकर पुलिस की वर्दी पहनकर श्रावणी मेला में ड्यूटी कर रहा था. श्रावणी मेला में कई लोगों को उसने दारोगा बनाकर चुना भी लगा चुका था, यह फर्जी दारोगा की कहानी पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं फर्जी दारोगा को सुलतानगंज पुलिस ने पड़कर कर विभिन्न अपराध छिपाने, छल करने, धोखाधड़ी में संलिप्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है.


फर्जी दारोगा को भेजा जेल


वहीं भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने इस मामले को लेकर बताया कि कई दिनों से शेखपुरा जिला के शाहपुर निवासी रोशन कुमार फर्जी दारोगा बनकर लोगों को ठगने का काम कर रहे थे. उसे सुलतानगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है और उसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: BJP प्रवक्ता विनोद शर्मा ने थामा कांग्रेस का हाथ, नित्यानंद, भूपेंद्र यादव, सम्राट का नाम लेते हुए किया बड़ा खुलासा