मुजफ्फरपुर: प्रेमी के साथ रहने के लिए एक महिला ने अपनी बेटी का ही सौदा कर दिया. एक बेटा भी है जो मुजफ्फरपुर में हॉस्टल में रहता है. मामला सामने आने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार (29 अगस्त) को टाउन एएसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि आरोपी महिला, उसके प्रेमी, नाबालिग लड़की का पति और उसे बेचने में मदद करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.


एएसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि रांची के रातू थाना से जीरो एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद केस मुजफ्फरपुर के सदर थाने पहुंचा. इस आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. बताया जाता है कि बच्ची की उम्र 14 साल के आसपास है और उसे 2.50 लाख रुपये में बेचा गया था. हालांकि रकम को लेकर पुलिस ने कुछ बताने से इनकार कर दिया है. बच्ची का बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया है. मेडिकल जांच कराई गई है.


अब समझें पूरा मामला


झारखंड के रांची की रहने वाली महिला अपने पति की मौत के बाद किसी तरह से अपना गुजारा मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही में रहकर रही थी. इसी दौरान उसे अपने पति के ही एक दोस्त से प्यार हो गया. महिला की एक बेटी थी. एक बेटा लड़की से छोटा था जो हॉस्टल में रहता था. प्यार में सबसे बड़ी बाधा महिला की बेटी हो रही थी. इसके बाद महिला ने पहले अपने बेटे को हॉस्टल में डाल दिया इसके बाद बेटी को अपने पति के दोस्त दंपती से बेच दिया. फिर प्रेमी के साथ फरार हो गई.


कैसे सामने आया मामला?


बताया जाता है कि महिला के बेटे के हॉस्टल की फीस के लिए हॉस्टल वालों ने दबाव बनाया. इसके बाद लड़के के दादा से हॉस्टल वालों ने रांची में संपर्क किया. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. फिर उसके परिजनों ने रांची में ही मामला दर्ज करवाया.


यह बात भी सामने आई है कि बच्ची के पिता झारखंड के रहने वाले थे. वे काम के सिलसिले में मुजफ्फरपुर आए थे. यहीं परिवार के साथ गोबरसही में किराए के घर मे रहने लगे. दो साल पहले उनकी मौत हो गई. उस समय बच्ची 12 साल की थी. इसके बाद ही महिला को दूसरे शख्स से प्यार हो गया. प्रेमी शादी के लिए तैयार हुआ लेकिन बच्चे विवाद बन रहे थे.


यह भी पढ़ें- Bihar: पति को पसंद नहीं था पत्नी का सांवला रंग! मोतिहारी में शव को लगाने जा रहा था ठिकाने तभी बिगड़ गया प्लान