भागलपुर: जिले के नवगछिया इस्माइलपुर प्रखंड प्रमुख मालती देवी के पुत्र मिथुन यादव की नकाबपोश तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या (Bhagalpur News) कर दी. तीनों अपराधी मुंह में रुमाल बंधे हुए थे. चश्मदीद जो घटनास्थल पर मौजूद थे उनका कहना है तीनों अपराधी 20 से 25 वर्ष के बीच के थे. यह घटना नवगछिया के एनएच से सटे पुलिस डीएसपी आवास के पास शुक्रवार को हुई है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.


करवा रहा था बाउंड्री वॉल 


बताया जा रहा है कि मिथुन यादव अपने सहयोगी संजय और बब्बन के साथ बैठे हुए थे. अपनी जमीन पर बाउंड्री वॉल करवा रहे थे. इस दौरान अचानक चेहरे पर रुमाल बांधे नकाबपोश तीन अपराधी बाइक से पहुंचते हैं और तीनों ने बाइक से उतरते ही मिथुन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इस फायरिंग में मिथुन के सीने में लगातार दो गोलियां और कमर में एक गोली लग गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 


आनन फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. 


बाइक से पहुंचे थे नकाबपोश बदमाश


स्थानीय लोगों के अनुसार यह घटना पुरानी रंजिश व राजनीति से जुड़ी बताई जा रही है. वहीं, मृतक के मित्र नीरज कुमार ने बताया कि हम अपने साथी के साथ बैठे हुए थे और वह अपने जमीन पर बाउंड्री वॉल करवा रहा था. इस दौरान तीन नकाबपोश बदमाश बाइक से आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसमें मिथुन को तीन गोली लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.


गोपाल मंडल ने इस घटना पर दी प्रतिक्रिया


वहीं, इस घटना को लेकर जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल ने कहा कि हत्या को कोई रोक नहीं सकता, जिसको गोली मारकर अपराधियों ने मौत के घाट उतारा है वह भी एक जमीन व्यवसायी था और जिन लोगों ने मारा है वो भी जमीन व्यवसायी थे. जमीन के चलते ही उनकी हत्या हुई है. यह मेरे काफी करीबी लोग थे. 


ये भी पढ़ें: Bihar News: औरंगाबाद के मेडिकल ऑफिसर ने युवक के साथ की घिनौनी हरकत, आपत्तिजनक वीडियो किया पोस्ट, हुआ गिरफ्तार