पटना: एनडीए गठबंधन में बिहार की सीटों के बंटवारे को लेकर चिराग पासवान (Chirag Paswan) की नाराजगी की बात सामने आ रही है. इस मुद्दे पर कई कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि गुरुवार को एलजेपी रामविलास (LJP Ramvilas) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने साफ किया कि हमलोग एनडीए (NDA) में 40 सीटों पर मजबूती से लड़ेंगे, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बड़ा दावा कर दिया. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने 11 सीटों को चिन्हित कर लिया है और उस पर बूथ लेबल से तैयारी कर रहे हैं.


वहीं, आगे उन्होंने कहा कि 2014 में हमने 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था. 2019 में 6 हमने सीटों पर चुनाव लड़े थे और एक राज्यसभा की सीट थी. अब हम फिर एनडीए (NDA) में शामिल हुए हैं तो हमारी इतनी भागीदारी तो बनती है.


पशुपति की मांग पर बोले राजू तिवारी


राजू तिवारी ने कहा कि हमलोग जिस भी गठबंधन में हैं उसमें मजबूती के साथ रहेंगे और 40 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगे. वहीं, हाजीपुर सीट से चाचा पशुपति पारस दावा कर रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि यात्रा समाप्ति के बाद आप लोगों ने देखा होगा कि वहां की एक एक जनता हमारे साथ दिखी और हमसे ज्यादा वहां की जनता चिराग जी के लिए हाजीपुर सीट की मांग कर रही है.


चिराग पासवान ने जेपी नड्डा से की थी मुलाकात


2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग के फैसले पर एलजेपी आर के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम गठबंधन धर्म का पालन करेगें और मजबूती से गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे. वहीं, बिहार में एनडीए गठबंधन में शामिल दलों के बीच लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत के अंतर्गत चिराग पासवान ने गुरुवार की रात बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.


सीटों को लेकर दिल्ली में खूब हो रही है मुलाकात


बताया जा रहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने हाजीपुर लोकसभा सीट सहित अपनी पार्टी द्वारा मांगी जाने वाली सीटों के बारे में अपनी बात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने रख दी है. इससे पहले गुरुवार को ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी एवं जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री के साथ राष्ट्रीय और क्षेत्रीय महत्व के कई मुद्दों पर चर्चा का दावा किया था.


बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बिहार बीजेपी कोर कमेटी के नेताओं की बैठक गुरुवार की रात हुई. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सुशील मोदी और मंगल पांडे सहित बिहार बीजेपी कोर ग्रुप के अन्य अहम नेता बैठक में मौजूद रहे.


ये भी पढे़ं: RJD MLC Candidate: MLC उम्मीदवारों के सहारे जातीय समीकरण को RJD ने किया बैलेंस, चर्चा में हैं उर्मिला ठाकुर और फैसल अली