बेतिया: जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर (Bettiah News) दी गई है. घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के कदमवा गांव की है. जहां बुधवार की देर रात करीब 11 बजे गांव के ही कुछ लोगों ने चाकू गोदकर एक युवक की हत्या कर दी है. मृतक युवक के शरीर पर एक दर्जन से भी ज्यादा जगह पर चाकू से वार किया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोपालपुर थाना की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


पूर्व से चल रहा था विवाद


मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के कदमवा गांव निवासी शेख याकूब के 22 वर्षीय पुत्र शेख कमाउद्दीन उर्फ बुचाई के रूप में हुई है. मृतक के सीने, गला, पेट, पैर पर दर्जनों बार चाकू से वार किया गया है. मृतक के चाचा इमाम हसन ने बताया कि कमाउद्दीन बुधवार की रात खाना खाने के बाद सोने जा रहा था. इस दौरान गांव के ही शाहनवाज नामक युवक दो अन्य लोगों के साथ आया और उसे बुलाकर ले गया. घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर गांव के करीब आधे दर्जन लोगों ने उसे घेर लिया. पहले शरीर पर चाकू से हमला किया और उसके बाद सीने में तीन गोली मार दी. जिससे कमाउद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई.


पुलिस जांच में जुटी


इस घटना को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि कदमवा गांव निवासी शेख याकूब और शाहनवाज के घरवालों से पूर्व से ही दो कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिए जाने की संभावना है. उन्होंने बताया कि मृतक शेख कमाउद्दीन उर्फ बुचाई कुछ ही दिन पहले चार साल बाद जेल से बाहर आया था. शाहनवाज के पिता के हत्या के आरोप में जेल में बंद था.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले PK का बड़ा एलान, बता दिया किसकी जीत के लिए लगाएंगे ताकत