Begusarai News: बिहार के बेगूसराय जुआ खेलने के विवाद मे गुरुवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पूरा मामला जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के मल्ल्हाडीह गांव का है. बताया जाता है कि कुछ युवक ताश खेल रहे थे. ताश खेलने के विवाद में गोली मार दी. हत्या के बाद पूरे गांव मे सनसनी फैल गई. मृतक युवक की पहचान सिकंदर सिंह के पुत्र राकेश कुमार उर्फ तूफानी सिंह के रूप मे हुई है.


घटना के बाद सभी मौके से हुए फरार


बताया जाता है कि सिकंदर सिंह के पुत्र राकेश कुमार उर्फ तूफानी सिंह अपने गांव मल्लाहडीह मे एक बांसबिट्टी में अपने कुछ साथियों के साथ ताश खेल रहा था. ताश खेलने के बीच किसी तरह का विवाद हो गया. जिसके बाद राकेश कुमार उर्फ तूफानी सिंह के सिर मे गोली मार दी. गोली लगते ही मौके पर पर तूफानी की मौत हो गई. घटना के बाद तूफानी के सभी साथी वहां से फरार हो गए, लेकिन घटना की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई.


क्या कहती है पुलिस?


राकेश कुमार उर्फ तूफानी के बाद घटनास्थल का जायजा लेने के बाद बीरपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शाम करीब 03.30 से 04.00 बजे के बीच मोबाइल पर सूचना मिली कि मल्लाहडीह गांव में एक युवक की हत्या हो गई है. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर टीम को भेजा गया. उसके बाद खुद जाकर जांच की. घटनास्थल पर कुछ कोल ड्रिंक की बोतल भी पाई गई है और ताश की पत्तियां पाई गईं. 


थानाध्यक्ष ने कहा कि शायद ये लोग ताश खेलते हुए कुछ सट्टा लगाए थे. जिसके बाद विवाद हुआ. विवाद में ही ये हत्या हुई है. हालांकि पूरे साक्ष्य को पुलिस अपने कब्जे में कर लिया है और हर बिंदु पर जांच में जुटी है.


ये भी पढे़ं: Bihar Crime: सीतामढ़ी में बदमाशों ने टेंपो से उतार कर पहले युवक को मारी गोली फिर धारदार हथियार से सिर पर किया वार, मौत