बेगूसराय: दो पक्षों में हुई झड़प में एक महिला की इतनी पिटाई कर दी गई कि उसकी मौत हो गई. मामला फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो गांव के गाछी टोला वार्ड नंबर 27 का है. मासूम बच्चे के पेशाब करने को लेकर विवाद शुरू हुआ था जिसके बाद दोनों ओर से लोग भिड़ गए. इस घटना में चार लोग घायल भी हुए हैं. यह घटना बीते गुरुवार (04 जनवरी) की देर शाम की है.


क्या है पूरी घटना?


बताया जाता है कि बारो गांव निवासी मोहम्मद अरशद का पड़ोसी मोहम्मद इम्तियाज उसके भतीजे की पिटाई कर रहा था. यह देख मोहम्मद अरशद ने इम्तियाज को टोका तो दोनों में विवाद बढ़ गया और मारपीट होने लगी. मोहम्मद अरशद ने बताया कि उसका पड़ोसी दबंग है. जब उसने कहा कि बच्चे ने पेशाब कर दिया तो क्या हो गया, इसी बात पर घर में घुसकर लाठी-डंडे और रॉड से उसकी पत्नी शाहिना परवीन और बच्चे को मारने लगा. वे लोग घायल हो गए. घायल अवस्था में पत्नी को तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल में लेकर गया. वहां से सदर अस्पताल भेज दिया गया जहां मौत हो गई.



दो दिन पहले किशनगंज से आए थे बेगूसराय


मोहम्मद अरशद किशनगंज में रहकर सब्जी बेचता है. सब्जी बेचकर ही परिवार चलाता है. उसने बताया कि दो दिन पहले ही वह परिवार के साथ अपने गांव बारो आया था. यदि उसे पता रहता कि इस बार वह गांव आएगा तो उसकी पत्नी उससे जुदा हो जाएगी तो वह गांव ही नहीं आता.


जमीन को लेकर चल रहा था विवाद


जानकारी के अनुसार, मोहम्मद अरशद के भाई मोहम्मद मुजफ्फर और मोहम्मद इम्तियाज के बीच काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद भी चल रहा था. पौने दो कट्ठा जमीन को लेकर कई बार विवाद हो चुका है. एक सप्ताह पहले भी दोनों में मारपीट हुई थी.


एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार


इस मामले में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को फुलवरिया थाना के बारो गांव में दो पक्षों में पेशाब करने पर विवाद हुआ था. इस घटना में घायल हुई एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. कुछ लोग घायल हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अन्य के लिए छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: जहानाबाद में कोर्ट का अनोखा फैसला, कहा- 'तीन महीने तक करना होगा ट्रैफिक का काम', जानें मामला