बांका: रजौन प्रखंड अंतर्गत नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र के एक गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक दगाबाज पत्नी अपने प्रेमी के साथ ना सिर्फ फरार हो गई बल्कि उसने पति पर जानलेवा हमला भी किए. साथ में कुछ नकद और आभूषण लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. 23 फरवरी को रजौन थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.


जानलेवा हमले में जख्मी हुए पति का इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर मायागंज में कराया गया. इस संबंध में पीड़ित पति मोहम्मद तौजीहुल इस्लाम (45 वर्ष) ने भागलपुर के बरारी थाना पुलिस को फर्द बयान दिया था. बताया था कि 11 फरवरी को वह अपने घर में सोया हुआ था. बगल के कमरे में उसकी पत्नी बच्चों के साथ सोई थी. रात के करीब 2:30 बजे उसकी पत्नी और उसका प्रेमी लुत्फुर रहमान ने लोहे की रॉड से उस पर कमरे में घुसकर हमला कर दिया था.


पति ने कहा कि अचानक हुए हमले के बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा. इसके बाद उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर में रखे करीब 2 लाख रुपये नकद और दो लाख के आभूषण सहित अन्य सामान लेकर बाइक से फरार हो गई. घटना के बाद जख्मी के परिजन और ग्रामीण पहुंचे. परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.


रजौन सीएचसी में हुआ था प्राथमिक उपचार


घटना की सूचना मिलने के बाद नवादा बाजार सहायक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी. जख्मी व्यक्ति को रजौन सीएचसी लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया था.


इस मामले में नवादा बाजार थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया कि भागलपुर से फर्द बयान आने के साथ ही मामला दर्ज कर लिया गया है. वरीय पुलिस पदाधिकारी की ओर से पर्यवेक्षण रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- मैं और मेरा भाई... साथ-साथ चलते हैं, तेज प्रताप ने शेयर की तेजस्वी के साथ तस्वीर, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल