पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के दोनों लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) इन दिनों बिहार में जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) पर एक साथ दिख रहे हैं. दोनों भाई एक साथ मंच साझा कर रहे हैं. जनता की भीड़ भी उमड़ रही है. इस भीड़ को देखकर तेज प्रताप यादव काफी उत्साहित दिख रहे हैं. उन्होंने रविवार (25 फरवरी) को एक्स हैंडल से दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक वर्तमान रैली की है तो दूसरी तस्वीर बचपन की है.


बचपन की तस्वीर में दोनों भाई एक साथ खेलते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए तेज प्रताप ने लिखा है, "कुछ लोग जलते हैं कि मैं और मेरा भाई साथ-साथ चलते हैं. जन विश्वास यात्रा." शेयर की गई बचपन की तस्वीर में तेज प्रताप और तेजस्वी के पैर में चप्पल नहीं है. अब इस तस्वीर पर यूजर्स भी खूब ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, "औकात देख चप्पल भी नहीं पैर में, गांव में थे, बाप के कारण आज यह जलन की बात कर रहे हो, पर याद रखो चारा का पैसा कब तक चलेगा."






एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, "बिहार की दुर्दशा का हाल देखिए, कैसे हाथ हिलाते एक नौवीं फेल के आगे हजारों लोग खड़े हैं, काहे कि उन अनपढ़ों को ये अपने जैसा दिखता है. यही लोकतंत्र का कोढ़ है, जिसके वजह से बिहार पिछले तीन दशकों से परेशान है. कब बिहार शिक्षित होगा, कब जंगलराज का खात्मा होगा? पूछता है बिहार."


'भाई खा गया अधिकार...'


तेज प्रताप के लिए एक यूजर ने लिखा, "भैया दिक्कत यह है कि आपका भाई आपका अधिकार खा गए और आपको पीछे करके खुद आगे हो गए. सत्ता हथिया ली और आपके जैसे सनातनी को चिड़ियाघर देखने वाला मंत्रालय दे दिया. हम लोग चाहते हैं कि आप पार्टी की कमान अपने हाथ में लें और हम लोग आपके पीछे होंगे."


यह भी पढ़ें- Kaimur Accident: कैमूर हादसे में इस भोजपुरी गायक के साथ राइटर की भी मौत, सभी 9 लोगों की हुई पहचान