औरंगाबाद: जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना (Aurangabad News) हुई है. बताया जा रहा है कि दो मनचलों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. नाबालिग का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पीड़िता की मां ने बताया कि रविवार की रात में गांव में बारात आई थी जिसे देखने वह गई थी. बारात लगने के बाद जब वह रात्रि के 11 बजे घर पहुंची तो देखा कि ब्लीडिंग हो रही है. पूछने पर घटना की जानकारी देते हुए बेहोश हो गई. इसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.


पीडि़ता ने अपनी मां को बताई घटना


वहीं, होश में आने के बाद बच्ची ने बताया कि बारात से लौटने के बाद जब वह घर लौट रही थी तभी दो लड़कों ने उसे पकड़ लिया. दोनों ने मुंह दबाकर उसे एकांत में ले गए और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बच्ची ने बताया कि उसमें से एक लड़के को वह पहचानती है. फिलहाल मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


'ओबरा थाने की पुलिस द्वारा बच्ची को लाया गया था'


इस मामले को लेकर एसीएमओ किशोर कुमार ने बताया कि रात्रि में डेढ़ बजे ओबरा थाने की पुलिस द्वारा एक बच्ची को लाया गया था. मामला रेप का था और उसे लगातार ब्लीडिंग हो रही थी. इसके कारण वह काफी तकलीफ में थी. बच्ची की स्थिति को देखते तुरंत महिला चिकित्सक को बुलाया गया और एक यूनिट ब्लड की व्यवस्था कर उसका इलाज शुरू किया गया. रात भर चले इलाज के बाद उसकी स्थिति नॉर्मल है.


ये भी पढे़ं: Bihar Crime: मोतिहारी में चर्चित प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, एसपी ने वारदात के पीछे की बताई कहानी